• English
  • Login / Register

क्या टोयोटा हाइराइडर के एस हाइब्रिड वेरिएंट को लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 19, 2022 12:27 pm | सोनू | टोयोटा hyryder

  • 173 Views
  • Write a कमेंट

यह हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का सबसे सस्ता वेरिएंट है, लेकिन क्या इसे लेन है फायदे का सौदा? जानेंगे यहां

Toyota Hyryder S hybrid

टोयोटा हाइराइडर में स्ट्रान्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन बेस मॉडल से ऊपर वाले एस वेरिएंट से मिल रहा है। एस हाइब्रिड इस सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड मॉडल का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस मॉडल को लेना फायदे का सौदा है, इसके बारे में हम जानेंगे आगेः

हाइराइडर एस हाइब्रिड

15.11 लाख रुपये

हाइराइडर जी हाइब्रिड

17.49 लाख रुपये

अंतर

2.38 लाख रुपये

एस हाइब्रिड वेरिएंट क्यों लें?

यह इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एसयूवी का एंट्री लेवल वेरिएंट है। ऐसे में जो लोग 20 लाख रुपये के बजट में इस नई पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं और कार से ज्यादा माइलेज की उम्मीद करते है वो ये वेरिएंट ले सकते हैं। हाइराइडर एस में कोई प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे बेसिक फीचर जरूर मिल जाएंगे।

Toyota Hyryder S hybrid interior

इस वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्सः

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट

  • बाय-हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेललैंप्स

  • टर्न इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम

  • कैप्स के साथ स्टील व्हील

  • शार्कफिन एंटीना

  • ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर

  • फ्रंट स्लाडिंग आर्मरेस्ट

  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट

  • 60ः40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीट

  • रिक्लाइन रियर सीट

  • कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • यूएसबी पोर्ट्स फ्रंट और रियर (1 &2)

  • क्रूज कंट्रोल

  • की-लेस एंट्री

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

  • 7-इंच टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले

  • 4-स्पीकर

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • वीएससी

  • हिल होल्ड कंट्रोल

  • मैनुअल आईआरवीएम

जी हाइब्रिड वेरिएंट में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचर्स

  • एलईडी ऑटो हेडलैंप्स

  • रियर विंडो वाइपर और वाशर

  • अलॉय व्हील

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • सॉफ्ट टच मैटेरियल

  • लगेज और ग्लवबॉक्स लैंप

  • ऑटो फोल्उिंग ओआरवीएम

  • पेनोरमिक सनरूफ

  • हेड-अप डिस्प्ले

  • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • आर्कमी साउंड ट्यूनिंग

  • साइड और कर्टेन एयरबैग

  • ऑटो आईआरवीएम

Toyota Hyryder S hybrid

यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइराइडर स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड Vs हुंडई क्रेटा-किआ सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक: प्राइस कंपेरिजन

एस हाइब्रिड वेरिएंट को क्यों नहीं खरीदें?

हाइराइडर एस हाइब्रिड की प्राइस सेगमेंट की दूसरी नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल कारों से काफी ज्यादा है और प्रतिद्वंदी कारों के टॉप मॉडल जितने प्रीमियम कंफर्ट फीचर भी इसमें नहीं मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर और वाशर, एलईडी हेडलैंप्स, अलॉय व्हील और बड़ी सेंट्रल डिस्प्ले जैसे फीचर का भी अभाव है।

यहां संक्षिप्त में देखिए टोयोटा हाइराइडर का कौनसा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतरः

एस हाइब्रिड

टाइट बजट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार लेने के लिए इस वेरिएंट को चुनें।

जी हाइब्रिड

फुल पैसा वसूल और इस प्राइस पॉइंट पर अच्छे प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स से लैस। इस वेरिएंट को हम लेने की सलाह देते हैं।

वी हाइब्रिड

टोयोटा हाइराइडर का फुली फीचर लोडेड एक्सपीरियंस लेने इस वेरिएंट को चुनें।

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience