टोयोटा हाइराइडर स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड Vs हुंडई क्रेटा-किआ सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक: प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: सितंबर 12, 2022 01:19 pm । भानु । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 247 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने हाइराइडर स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस से पर्दा उठा दिया है। इसके हाइब्रिड वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा बुकिंग के आंकड़े मिले है। हमनें यहां टोयोटा हाइराइडर स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की प्राइस को हुंडई क्रेटा डीजल और किआ सेल्टोस के डीजल माॅडल की कीमतों से कंपेयर किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार से हैः
टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड |
हुंडई क्रेटा डीजल |
किआ सेल्टोस डीजल |
एस - 15.11 लाख रुपये |
एसएक्स - 15.43 लाख रुपये |
एचटीएक्स - 15.59 लाख रुपये |
|
एसएक्स(ऑप्शनल) - 16.68 लाख रुपये |
एचटीएक्स+/ एचटीएक्स ऑटोमैटिक - 16.59 लाख रुपये |
जी - 17.49 लाख रुपये |
एसएक्स (ऑप्शनल) ऑटोमैटिक - 18.09 लाख रुपये |
जीटीएक्स+ ऑटोमैटिक - 18.35 लाख रुपये |
वी - 18.99 लाख रुपये |
|
हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में एक जैसा 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्र्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। जहां मैनुअल वेरिएंट का माइलेज फिगर 21 किलोमीटर प्रति लीटर है।
हाइराइडर की बात करें तो इसमें स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के तहत 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 28 किलोमीटर प्रति लीटर है। इनका कंबाइंड पावर आउटपुट 116 पीएस और वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 141 एनएम का टाॅर्क जनरेट करती है। इस पावरट्रेन के साथ केवल ई सीवीटी गियरबाॅक्स दिया गया है जो एक तरह से ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स जैसे ही काम करता है।
टोयोटा हाइराइडर का एंट्री लेवल एस वेरिएंट किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रुपये सस्ता है। हालांकि ये क्रेटा सेल्टोस के डीजल ऑटोमैटिक जितनी फीचर लोडेड कार नहीं है। मगर ये ड्राइव करने में आसान है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा अच्छी है। टोयोटा हाइराइडर के टाॅप वेरिएंट वी की प्राइस को देखें तो ये क्रेटा और सेल्टोस के टाॅप लाइन डीजल ऑटोमैटिक करीब 1 लाख रुपये महंगी है। इसके टाॅप वेरिएंट में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं।