Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा रुमियन Vs किया कैरेंस Vs मारुति एक्सएल6: प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: अगस्त 30, 2023 11:33 am | स्तुति | टोयोटा रुमियन

टोयोटा रुमियन भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह मारुति अर्टिगा का रिबैज्ड वर्जन है। इन दोनों एमपीवी कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई अपडेट किए गए हैं। मारुति अर्टिगा की तरह ही रुमियन कार का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह मारुति एक्सएल6 और किया कैरेंस के मुकाबले एक अच्छा ऑप्शन जरूर साबित होती है।

यहां हमनें कीमत के मोर्चे पर नई टोयोटा एमपीवी का कंपेरिजन दूसरी थ्री-रो कारों से किया है। सबसे पहले नज़र डालते हैं इन कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

स्पेसिफिकेशन

रुमियन

एक्सएल6

कैरेंस

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

103 पीएस

103 पीएस

115 पीएस

160 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

137 एनएम

137 एनएम

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

मैनुअल गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी*

6-स्पीड आईएमटी

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

6-स्पीड एटी

-

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एटी

सीएनजी

☑️

☑️

-

-

-

  • रुमियन और एक्सएल6 कार में एक जैसे इंजन (1.5-लीटर पेट्रोल) व ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं, कैरेंस कार में तीन इंजन की चॉइस मिलती है। इस गाड़ी के साथ आईएमटी गियरबॉक्स (मैनुअल स्टिक बिना क्लच के) का ऑप्शन भी दिया गया है।

प्राइस कंपेरिजन

पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स

रुमियन

एक्सएल6

कैरेंस

एस - 10.29 लाख रुपये

प्रीमियम - 10.45 लाख रुपये

जी - 11.45 लाख रुपये

ज़ेटा - 11.56 लाख रुपये

प्रेस्टीज - 11.65 लाख रुपये

वी - 12.18 लाख रुपये

अल्फा - 12.56 लाख रुपये

प्रीमियम आईएमटी - 12 लाख रुपये

अल्फा प्लस - 13.16 लाख रुपये

प्रेस्टीज आईएमटी - 13.25 लाख रुपये

प्रेस्टीज प्लस आईएमटी - 14.75 लाख रुपये

सीएनजी

एस सीएनजी - 11.24 लाख रुपये

ज़ेटा सीएनजी - 12.51 लाख रुपये

  • रुमियन इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है। कैरेंस का बेस वेरिएंट रुमियन एमपीवी से 16,000 रुपये ज्यादा महंगा है, जबकि एक्सएल6 की एंट्री लेवल प्राइस सबसे ज्यादा है।
  • कैरेंस में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, रुमियन एमपीवी में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

  • एक्सएल6 एक 6-सीटर एमपीवी कार है, जबकि रुमियन 7 सीटर कार है। कैरेंस कार 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।
  • रुमियन टॉप वेरिएंट की प्राइस में आप कैरेंस का प्रीमियम आईएमटी (मैनुअल बिना क्लच पैडल) वेरिएंट चुन सकते हैं, जिसमें ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
  • एक्सएल6 का टॉप वेरिएंट बाकी दोनों कारों से एक लाख रुपये ज्यादा महंगा है। ज्यादा प्राइस पर इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

  • कैरेंस एमपीवी की प्राइस 17.55 लाख रुपये तक जाती है, लेकिन इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।
  • रुमियन और एक्सएल6 कार सिंगल सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सएल6 के ज़ेटा सीएनजी वेरिएंट की प्राइस रुमियन के एस सीएनजी वेरिएंट से 1.27 लाख रुपये ज्यादा है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट

रुमियन

एक्सएल6

कैरेंस

एस एटी - 11.89 लाख रुपये

ज़ेटा एटी - 13.06 लाख रुपये

वी एटी - 13.68 लाख रुपये

अल्फा एटी - 14.06 लाख रुपये

अल्फा प्लस एटी - 14.66 लाख रुपये

प्रेस्टीज प्लस डीसीटी - 15.75 लाख रुपये

  • रुमियन के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस एक्सएल6 से 1.17 लाख रुपये कम है, जबकि कैरेंस के ऑटोमेटिक प्रेस्टीज प्लस डीसीटी वेरिएंट की प्राइस रुमियन से करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है।

  • टोयोटा रुमियन कार के मिड वेरिएंट जी के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है। रुमियन का टॉप वेरिएंट एक्सएल6 के मिड अल्फा वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा सस्ता है। हालांकि, इनकी फीचर लिस्ट एक दूसरे से काफी मिलती जुलती है, इन दोनों कारों में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • रुमियन (एक अतिरिक्त सीट के साथ) एक्सएल6 से ज्यादा सस्ती कार है, लेकिन इसमें कई प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलते हैं। वहीं, कैरेंस एक ज्यादा बड़ी कार है जिसमें दमदार टेक्नोलॉजी मिलती है। यह गाड़ी तीन पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।
द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 927 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति एक्सएल6

पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टोयोटा रुमियन

पेट्रोल20.51 किमी/लीटर
सीएनजी26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत