टोयोटा रुमियन में मिलेंगे इन 5 कलर्स के ऑप्शन,डालिए एक नजर
प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 12:35 pm । भानु । टोयोटा रुमियन
- 195 Views
- Write a कमेंट
मारुति अर्टिगा के रीबैज्ड वर्जन टोयोटा रुमियन एमपीवी से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। इस कार की बुकिंग तो अभी शुरू नहीं हुई है मगर कलर ऑप्शंस के साथ इसकी काफी कुछ डीटेल्स सामने आ गई है। टोयोटा रुमियन 5 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध रहेगी जो कि इस प्रकार से है:
कलर ऑप्शंस
स्पंकी ब्लू
रस्टिक ब्राउन
आइकॉनिक ग्रे
कैफे व्हाइट
एनटाइसिंग सिल्वर
इस कार के केबिन में बैज और ब्राउन ड्युअल टोन केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड और डोर्स पर वुडन इंसर्ट्स दिए गए हैं।
अर्टिगा के कंपेरिजन में इसमें रेड और ब्लैक एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल अर्बन क्रूजर टेजर नाम से किया जा सकता है लॉन्च
पावरट्रेन ऑप्शंस
रुमियन एमपीवी कार में मारुति अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/138 एनएम) दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
इसमें अर्टिगा की ही तरह सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है। सीएनजी मोड पर ये 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा रुमियन एमपीवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
फीचर्स और सेफ्टी
टोयोटा रुमियन कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
सेगमेंट में टोयोटा रुमियन का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, किया कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा।