• English
  • Login / Register

टोयोटा बनी दुनिया में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2015 07:04 pm । akshit

  • 47 Views
  • Write a कमेंट

दुनिया के कार बाजार में जापानी कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन का रुतबा कायम है। कार बेचने के मामले में टोयोटा विश्व में पहले पायदान पर बनी हुई है। इस साल जनवरी से नवंबर तक टोयोटा ने 92 लाख 85 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। इस मामले में टोयोटा ने अपनी प्रतियोगी जर्मन कंपनी फॉक्सवेगन को करीब 2 लाख कारों के आंकड़े से पछाड़ा है। डीज़ल स्कैंडल में घिरी फॉक्सवेगन ने इस दौरान 90 लाख 95 हजार कारें बेचीं। तीसरे पायदान पर अमेरिका की जनरल मोटर्स है, जिसने 88 लाख 42 हजार कारें बेचीं हैं।

यह भी पढ़ें: नए साल में महंगी होंगी टोयाटा की कारें, तीन फीसदी बढ़ेंगे दाम

फॉक्सवेगन की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 2.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। डीज़ल स्कैंडल इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है। यह मामला सामने आने के बाद अक्टूबर-2015 से ही कंपनी की बिक्री गिर रही थी। जानकारी के मुताबिक फॉक्सवेगन ने दुनियाभर में करीब 1.10 करोड़ डीज़ल कारों में  ‘चकमा देने वाले’ उपकरण का इस्तेमाल किया, जो उत्सर्जन मानकों और प्रदूषण परीक्षणों को चकमा देने में सक्षम थे।

यह भी पढ़ें: टोयोटा की वायोस, थाईलैंड मोटर शो में आई नजर, भारत में होनी है लॉन्च

घोटाले का असर फॉक्सवेगन के भारत में कारोबार पर भी पड़ा है। कंपनी ने इसी महीने फॉक्सवेगन, स्कोडा और ऑडी ब्रांड की 3.23 लाख कारों को वापस मंगवाने की घोषणा की। इन सभी में 1.2 से 2.0-लीटर, 1.5 और 1.6-लीटर का ईए-189 डीज़ल इंजन लगा है, जो नाइट्रोजन ऑक्साइड का तय सीमा से 40 गुना तक ज्यादा  उत्सर्जन करता है। रिकॉल हुई कारों में अकेले फॉक्सवेगन की 1.98 लाख कारें हैं, वहीं स्कोडा की 88,700 कारें और ऑडी की 36,500 कारें शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें: जल्द लाॅन्च होंगे टोयोटा के 5 नए माॅडल, जानना चाहेंगे आप

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience