बीबीआईएन फ्रेंडशिप रैली-2015 के लिए कारें उपलब्ध कराएगी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
प्रकाशित: नवंबर 20, 2015 05:25 pm । raunak
- 19 Views
- Write a कमेंट
आॅटोमेकर कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स बीबीआईएन फ्रेंडशिप रैली-2015 के लिए अपनी फाॅच्र्यूनर और इनोवा कारें उपलब्ध कराएगी। बीबीआईएन फ्रेंडशिप मोटर रैली में भारत, बांग्लादेश, भूटान व नेपाल सहित चार देशों ने भाग लिया जिसे भुवनेश्वर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली चारों देशों के 80 प्रतिभागियों के साथ 4500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस रैली का मुख्य चार देशों के लोगों के बीच बातचीत को बढ़ाना है।
इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के वाइस चेयरमैन और निदेशक शेखर विश्वनाथन ने कहा कि ‘टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को इस फ्रेंडशिप रैली का हिस्सा बनने पर गर्व है। इस रैली के माध्यम से परिवहन काॅरिडोर खुलेंगे। इससे हम सकारात्मक दिशा में परिवर्तन करेंगे। इस पहल का समर्थन करना हमारें लिए काफी खास है। यह रैली सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता का प्रचार-प्रसार भी करेगी।’
इससे पहले इस शिप रैली को डी.एच. वाघेला, चीफ जस्टिस उड़ीसा हाईकोर्ट, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सचिव विजय छिब्बर, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के वाइस चेयरमैन-डायरेक्टर शेखर विश्वनाथन और चार देशों के राजदूत/उच्चायुक्त आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली भुवनेश्वर से रांची, पटना, सिलीगुड़ी, गेंगटोक, भारत, फूनेतशोलिंग थिम्फू, मोंगर, सेमड्रप, जोगखार, भूटान, गुवाहाटी सिक्किम, सिलचर, अगरतला, भारत, चिटगांव, ढाका, बांग्लादेश से विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता में जाकर सम्पन्न होगी। इसके अलावा, टोयोटा की ओर से 25 नवम्बर 2015 को गुवाहाटी में एक सेमीनार का आयोजन कर सड़क सुरक्षा और सुरक्षित ड्राईविंग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :