टोयोटा ने फ्लैटबेड ट्रक डिलीवरी सिस्टम किया शुरू, कस्टमर डिलीवरी से पहले सेल्स आउटलेट पर सेफ तरीके से नई कारें की जाएंगी ट्रांसपोर्ट
नई कार खरीदते वक्त हम सबकी यही इच्छा होती है कि उसके ओडोमीटर पर जीरो किलोमीटर दिखाई दे या फिर उससे थोड़ा ही ज्यादा। हालांकि कई कस्टमर ने ये पाया कि कार डिलीवरी के समय उनकी कार 10 किलोमीटर से ऊपर तक ड्राइव की जा चुकी है क्योंकि डीलरशिप स्टाफ को स्टॉकयार्ड से सेल्स आउटलेट तक उन्हें पहुंचाना होता है।
इसके लिए टोयोटा ने ‘Awesome New Car Delivery Solution' नाम से एक नई पहल शुरू की है जिससे ये सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को कार डिलीवरी मिलते समय जितना कम हो सके उतने कम किलोमीटर पर उनकी कार मिले। इस पहल के तहत अब टोयोटा के नए व्हीकल्स फ्लैटबैड ट्रकों के माध्यम से टोयोटा के सेल्स आउटलेट तक पहुंचाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः नई कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानिए पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेंगे क्या फायदे
इसके अलावा इस डिलीवरी इनिशिएटिव के तहत व्हीकल्स को काफी सुरक्षित तरीके से ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान इन नए व्हीकल्स को कोई डैमेज ना पहुंच पाए। टोयोटा के अनुसार इस नई डिलीवरी प्रोसेस के लिए ग्राहकों से कोई एक्सट्रा पैसा नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा ने डीजल पावर्ड मॉडल्स को डिस्पैच करना फिर किया शुरू, कुछ समय पहले डिलीवरी पर लगा दी थी रोक
ये नई डिलीवरी सर्विस ग्रामीण इलाकों और कस्बों में भी उपलब्ध रहेगी, जहां बड़े ट्रकों से ट्रांसपोर्टेशन एक तरह से काफी चुनौतीपूर्ण होता है। पहले चरण में ये डिलीवरी सर्विस भारत के 26 राज्यों में टोयोटा की 130 डीलरशिप पर उपलब्ध रहेगी।