Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: सितंबर 02, 2022 10:45 am । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा के बेस मॉडल जीएक्स पर बेस्ड लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है।
  • इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इनोवा पेट्रोल में 166पीएस 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
  • इनोवा डीजल की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है।

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह इसके बेस मॉडल जीएक्स पर बेस्ड है। इस लिमिटेड एडिशन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में दो इंजन ऑप्शनः 166पीएस 2.7 लीटर पेट्रोल और 150पीएएस 2.4 लीटर डीजल की चॉइस मिलती थी। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया था। वर्तमान में इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट्स की बिक्री जारी है जबकि इनोवा डीजल की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है।

टोयोटा का कहना है कि इनोवा क्रिस्टा डीजल को ज्यादा डिमांड मिल रही थी जिसके चलते इस कार पर वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा था। ऐसे में टोयोटा ने पेंडिंग ऑर्डर को निपटाने के लिए इसके डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद की है।

इसी के साथ यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द नई जनरेशन की इनोवा को लाने वाली है। इसे पेट्रोल-हाइब्रिड अवतार में पेश किया जाएगा। नई इनोवा को इनोवा हाईक्रॉस नाम दिया जा सकता है और आने वाले कुछ महीनों में यह ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन डीजल इंजन से ज्यादा माइलेज दे सकते हैं और ये डीजल इंजन का अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भारत में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प होंगे हाइब्रिड पावरट्रेन, इन्हें तैयार करने की रेस में जापानी ब्रांड्स सबसे आगे

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल लिमिटेड एडिशन की प्राइस जीएक्स वेरिएंट से कुछ ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 17.86 लाख से 23.83 लाख रुपये के बीच है, वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 18.90 लाख से 26.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी।

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2236 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत