इनोवा क्रिस्टा डीजल वेरिएंट्स की बुकिंग ज्यादा डिमांड के चलते बंद की : टोयोटा

प्रकाशित: अगस्त 30, 2022 05:03 pm । सोनूटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के 2.4 लीटर डीजल वेरिएंट्स को सबसे ज्यादा डिमांड मिल रही थी।

Toyota Innova Crysta

  • इनोवा डीजल वेरिएंट्स की ऑनलाइन बुकिंग अगस्त 2022 के मध्य से बंद है।
  • टोयोटा अब केवल इस एमपीवी कार के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स की बुकिंग ले रही है।
  • इस साल के आखिर तक कंपनी नई हाइब्रिड इनोवा को पेश कर सकती है।

टोयोटा ने अगस्त 2022 के मध्य में इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स की बुकिंग बंद कर दी थी। अब कंपनी ने डीजल वेरिएंट्स की बुकिंग बंद करने के कारणों पर अपनी सफाई दी है।

टोयोटा ने क्यों बंद की इनोवा डीजल की बुकिंग ?

टोयोटा ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि “इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स की ज्यादा डिमांड के चलते इस पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया था। ऐसे में कंपनी ने इसके डीजल वेरिएंट्स की बुकिंग कुछ समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।”

Toyota Innova engine

इनोवा कार के डीजल वेरिएंट्स में 2.4 लीटर इंजन दिया गया था जो 150 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती थी।

टोयोटा ने कहा है कि जिन लोगों ने इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स की पहले बुकिंग करा ली है उन्हें गाड़ी की डिलीवरी दी जाएगी।

पेट्रोल वेरिएंट्स की बिक्री है जारी

कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि “हमनें इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री अभी भी जारी रखी हुई है।” इनोवा में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 166पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ भी 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

Toyota Innova Crysta

इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल मॉडल की प्राइस 17.45 लाख से 23.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है, वहीं डीजल वेरिएंट्स की कीमत 18.9 लाख से 26.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।

जल्द नई इनोवा के साथ मिलेगा स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन

इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की वास्तविक डिमांड के आंकड़े अभी हमारे सामने नहीं आए हैं, हालांकि हमें यह जरूर पता है कि अधिकांश शहरों में इस एमपीवी कार पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

टोयोटा जनवरी में आयोजित होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में नई इनोवा को हाइब्रिड पावट्रेन के साथ पेश कर सकती है और ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसके मौजूदा मॉडल की डिलीवरी पूरी करने के लिए डीजल वेरिएंट्स की नई बुकिंग लेनी बंद की है।

Toyota Innova Crysta

नई इनोवा को इनोवा हाइक्रॉस नाम से उतारा जा सकता है। यह इस साल के आखिर तक अपना ग्लोबल डेब्यू कर सकती है। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर पूरी तरह से नया होगा और इसमें कई नई फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे।

Toyota Hyryder Hybrid

देश में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बाद यह कंपनी की दूसरी मास मार्केट हाइब्रिड कार हो सकती है। टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एमपीवी कार करीब दो दशक से भारत में मौजूद है। यह सेगमेंट में एक तरफा राज कर रही है और इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है।

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience