टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में मिलेंगे सात एक्सटीरियर कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: नवंबर 28, 2022 12:04 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 385 Views
- Write a कमेंट
यह स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड एमपीवी कार भारत में शोकेस हो चुकी है, इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग फिलहाल जारी है।
- टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार सात मोनोटोन कलर ऑप्शन में मिलेगी।
- इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नॉन और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है।
- इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
- इस एमपीवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
टोयोटा अपनी इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी से भारत में पर्दा उठा चुकी है। भारत में इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अगर आप भी इस कार को लेने के इच्छुक हैं तो बुकिंग कराने से पहले जान ले इसके कलर ऑप्शन की पूरी जानकारी:
- ब्लैकिश अगेहा ग्लास फ्लेक
- प्लेटिनम व्हाइट पर्ल
- स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन
- सिल्वर मेटेलिक
- अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटेलिक
- एटीट्यूड ब्लैक माइका
- सुपर व्हाइट
यह गाड़ी केवल मोनोटोन कलर शेड में मिलेगी और इसमें ड्यूल-टोन का ऑप्शन नहीं रखा गया है। हालांकि इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड जरूर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रवेग डिफाय इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिलेंगे 11 कलर ऑप्शन, 25 नवंबर को होगी शोकेस
इनोवा हाइक्रॉस कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 186 पीएस/206 एनएम का पावर आउटपुट देता है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
टोयोटा की इस एमपीवी कार में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और सेकंड-रो पर पावर्ड ओटोमन सीटें दी गई हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस फंक्शन दिए गए हैं। एडीएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और फ़ॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अनुमान है कि टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। इनोवा हाईक्रॉस किया कैरेंस और महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगा, जबकि किया कार्निवल के मुकाबले एक सस्ता विकल्प साबित होगा। कुछ मामलों में इस गाड़ी का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी कारों से भी हो सकता है।
यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस