• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2022 06:51 pm । भानुटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross

  • कोरोला वाला 2 लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन यूनिट्स दी जाएंगी इसमें
  • कोरोला में 194 पीएस की पावर डिलीवर करता है हाइब्रिड इंजन जिसके साथ दिया गया है ई सीवीटी गियरबॉक्स
  • 170 पीएस की पावर और 202 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है 2 लीटर नॉन हाइब्रिड इंजन
  • इनोवा क्रिस्टा के साथ बिक्री के लिए रहेगी उपलब्ध, 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है कीमत

इनोवा हाईक्रॉस नाम से लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन टोयोटा इनोवा का नवंबर में डेब्यू होने जा रहा है। इस एमपीवी कार के नए वर्जन में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा और इनोवा में ये चीज पहली बार होने जा रही है। इसके बजाए इसमें पेट्रोल के साथ साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन यूनिट्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

Toyota Innova Crysta

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि कंपनी की लेटेस्ट कोरोला, कोरोला क्रॉस एसयूवी और इंडोनेशिया में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध वोक्सी वैन में भी दिया गया है। इस इंजन के हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड वर्जन पेश किए जा सकते हैं। वोक्सी और कोरोला क्रॉस में इसका रेगुलर पेट्रोल वर्जन 170 पीएस की पावर और 202 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है जबकि इसके हाइब्रिड वर्जन का पावर आउटपुट 194 पीएस है।

यह भी पढ़ें : नई टोयोटा इनोवा में पहली बार मिलने जा रही हैं ये 5 चीजें, डालिए एक नजर

हमारा मानना है कि हाईक्रॉस के बेस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक असिस्ट के बिना नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में हाइराइडर एसयूवी की तरह हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके नॉन हाइब्रिड वेरिएंट्स में सीवीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है और इनमें मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना कम है। ये एक फ्रंट व्हील ड्राइव कार होगी।

Toyota Innova Hycross rear spied

पावरट्रेन अपग्रेड्स के अलावा इनोवा हाईक्रॉस पूरी तरह नया मॉडल होगा जिसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जो कि लैडर ऑन फ्रेम चे​सिस को रिप्लेस करेगा। नई हाईक्रॉस कार में पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति

इनोवा हाईक्रॉस के साथ टोयोटा मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी। नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार की कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी जा सकती है।

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience