• English
  • Login / Register

जानिये, क्या फीचर्स लेकर आएगी टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा

प्रकाशित: फरवरी 01, 2016 02:32 pm । konarkटोयोटा इनोवा

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने कुछ महीने पहले नई इनोवा को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि नई इनोवा को भारतीय बाज़ार में इनोवा क्रिस्टा नाम भी मिल सकता है। नई इनोवा को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। यह पुराने मॉडल की तुलना में और ज्यादा मजबूत है। इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इंडोनेशिया में लॉन्च के बाद से ही नई इनोवा का भारत में बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसे ऑटो एक्सपो में भी शो-केस किया जाना है।

तो यहां जानते हैं कि क्या नया लेकर आ रही है नई इनोवा...

डिज़ायन


नई इनोवा को काफी फ्रेश और लुभावना लुक दिया गया है। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। वहीं इसमें प्रोजेक्टर हैड-लाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स, नए फॉग लैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं। नई इनोवा पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा अग्रेसिव नजर आती है। डायमेंशन पर गौर करें तो नई इनोवा 4,735 एमएम लंबी, 1,795 एमएम ऊंची और 1,830 एमएम चौड़ी है। इसका व्हील बेस 2,750 एमएम का है। इंटीरियर को पहले से ज्यादा लग्जरी टच दिया गया है। इसमें 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मीराकास्ट, डीएलएनए व एचडीएमआई कनेक्टिविटी एयर जैस्चर कंट्रोल और वेब ब्राउजर फीचर्स के साथ आएगा।

सेफ्टी

नई इनोवा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए जाने की उम्मीद है। वहीं बाकी वेरिएंटस में एबीएस, ईबीडी और तीन एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे।

इंजन

नई इनोवा में पहले से ज्यादा पावरफुल 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 147 बीएचपी पावर और 360 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आने की संभावना है। नई इनोवा के पेट्रोल इंजन के साथ भी आने की उम्मीद है।

इनोवा का वर्तमान मॉडल करीब एक दशक पुराना है। भारतीय बाजार में इनोवा को हर सफर के लिहाज से बेहद भरोसेमंद कार माना जाता है। केबिन में भरपूर जगह और आरामदायक सीटों के साथ ही बेहतर राइड क्वालिटी और हैंडलिंग भी इनोवा की पहचान हैं। यह भारत की उन पहली एमपीवी कारों में शामिल है, जिनमें थ्री रो सीटिंग (3 कतार वाली सीटें) की सुविधा दी गई थी। इसमें सात पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं, साथ ही इसमें 8 सीटर वेरिएंट का भी विकल्प मौजूद है। कम मेंटेनेंस और अच्छा सर्विस नेटवर्क भी इस कार की लोकप्रियता को काफी बढ़ाने वाला साबित हुआ है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience