टोयोटा इंडिया ने ‘टेजर’ नाम से कराया ट्रेडमार्क, जानिये कौनसे नए मॉडल को इस नाम से उतारेगी कंपनी
प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2022 06:26 pm । सोनू
- 861 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा के भारत में कई नए मॉडल आने वाले हैं जिनमें नई इनोवा हाइक्रॉस और नई जनरेशन की अर्बन क्रूजर भी शामिल है।
- नया ट्रेडमार्क नाम कंपनी नई अर्बन क्रूजर के लिए इस्तेमाल कर सकती है जिससे हाइराइडर और इसको लेकर कुछ कंफ्यूजन ना रहे।
- टोयोटा अपकमिंग मारुति बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर को भी इस नाम से उतार सकती है।
- टोयोटा का अगला बड़ा लॉन्च इनोवा हाइक्रॉस होगी जिसे नवंबर में पेश किया जाएगा।
टोयोटा ने ‘टेजर’ नाम से भारत में नया ट्रेडमार्क लिया है जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी भविष्य में इस नाम से एक कार उतारने वाली है। कंपनी की भारत में जल्द कुछ नई कारें आने वाली है जिनमें नई इनोवा और नई अर्बन क्रूजर भी शामिल है।
टोयोटा भारत में मारुति बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर कार भी उतार सकती है जिसे कई बार यहां पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इससे कंपनी नई अर्बन क्रूजर और हाइराइडर के बीच के स्पेस को भरेगी और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को टेजर नाम दे सकती है।
अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई जनरेशन की अर्बन क्रूजर को ये नाम दे सकती है। भारत में टोयोटा की दो कार में अर्बन क्रूजर नाम का इस्तेमाल हो रहा है जिसमें एक अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी है। हामारा मानना है कि कंपनी इसे ये नया नाम दे सकती है जिससे इन दोनों के बीच नाम को लेकर कोई कन्फ्यूजन ना रहे।
हालांकि हम यह जरूर कह सकते हैं कि कंपनी इस नाम का इस्तेमाल नई इनोवा कार के लिए नहीं करेगी जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाना है। अपडेट इनोवा को कंपनी ‘इनोवा हाईक्रॉस’ नाम से उतारेगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिससे इसके केबिन और बड़े टचस्क्रीन की झलक देखने को मिली थी।
0 out ऑफ 0 found this helpful