टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी का सीरीज प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू
प्रकाशित: जून 24, 2022 01:00 pm । स्तुति । टोयोटा hyryder
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
-
टोयोटा हाइराइडर से भारत में 1 जुलाई को पर्दा उठेगा।
-
इस गाड़ी का सीरीज़ प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होगा।
-
इनमें सुजुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और टोयोटा की स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी।
-
टोयोटा और सुजुकी की अपकमिंग एसयूवी कारों में सेगमेंट फर्स्ट ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया जाएगा।
-
इन एसयूवी कारों की बिक्री अगस्त या फिर सितंबर तक शुरू हो सकती है।
-
भारत में इनकी प्राइस 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा जल्द हाइराइडर कार के साथ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है। कंपनी इस एसयूवी कार से भारत में 1 जुलाई को पर्दा उठाएगी, अब यह भी कन्फर्म हो गया है कि हाइराइडर कार का सीरीज़ प्रोडक्शन कर्नाटक में स्थित टोयोटा के बिदादी प्लांट में अगस्त से शुरू होगा।
मारुति सुजुकी भी हाइराइडर का क्रासबैज वर्जन उतारेगी। हालांकि, इन दोनों ही मॉडल्स का प्रोडक्शन टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा। टोयोटा द्वारा जारी हुई लेटेस्ट प्रेस रिलीज़ से यह भी कन्फर्म हो गया है कि यह दोनों ही एसयूवी कारें टोयोटा के नहीं बल्कि सुजुकी के प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी। इन्हें अफ्रीका समेत दूसरे मार्केट में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।
इन दोनों एसयूवी कारों के माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। अब यह ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म हो गया है कि इन एसयूवी कारों के भारतीय वर्जन में सुजुकी द्वारा तैयार की गई माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और टोयोटा द्वारा डेवलप की गई स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। हमारी एक्सक्लूसिव स्टोरी में आप इन दोनों एसयूवी कारों के सही पावर फिगर, ट्रांसमिशन और ड्राइवट्रेन ऑप्शंस देख सकते हैं। इन दोनों ही एसयूवी कारों में सेगमेंट फर्स्ट ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी दिया जाएगा।
अनुमान है कि भारत में इन दोनों ही एसयूवी कारों को अगस्त से सितंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। हमारा मानना है कि टोयोटा-सुजुकी एसयूवी की प्राइस 10.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इनका मुकाबला फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक से होगा।
यह भी पढ़ें : मारुति के पास 3.15 लाख कारों की चल रही पेंडेंसी, 40 प्रतिशत से ज्यादा सीएनजी मॉडल्स शामिल