• English
  • Login / Register

टोयोटा इटियॉस लीवा ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 6.51 लाख रूपए

प्रकाशित: अगस्त 09, 2018 03:47 pm । khan mohd.टोयोटा इटियॉस लीवा

  • 38 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Etios Liva Dual-Tone Limited Edition

टोयोटा ने इटियॉस लीवा का ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट वीएक्स पर तैयार किया गया है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.51 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.66 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। लिमिटेड एडिशन चुनिंदा शहरों के डीलरशिप पर उपलब्ध है।

ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन को व्हाइट कलर में पेश किया गया है। दमदार लुक लाने के लिए इस में रेड हाइलाइटर और ब्लैक रूफ दी गई है। अगर आपको सफेद कलर पसंद नहीं है तो आप रेग्यूलर इटियॉस लीवा के ड्यूल-टोन वेरिएंट को ले सकते हैं। लिमिटेड एडिशन के केबिन और बाहर की तरफ कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी गई है, जबकि रेग्यूलर ड्यूल-टोन लीवा में ऐसा नहीं है। रेग्यूलर ड्यूल-टोन लीवा में ऑरेंज, रेड और व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक रूफ दी गई है।

लिमिटेड एडिशन की खासियतें

लिमिटेड एडिशन में रेड और ब्लैक ड्यूल-टोन ग्रिल, साइड और बूट पर रेड हाइलाइट और रेड डोर हैंडल दिए गए हैं। रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है। केबिन में ध्यान दें तो यहां एसी वेंट और गियर नोब पर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। लिमिटेड एडिशन लीवा में 6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जिस में रियर कैमरा के आउटपुट भी दिखाई देते हैं। रेग्यूलर लीवा में 2-डिन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जबकि इस में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है।

नए फीचर को छोड़कर बाकी सभी फीचर वीएक्स वेरिएंट से लिए गए हैं। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, रियर डिफॉगर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 15 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, की-लैस एंट्री और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर शामिल है।

इटियॉस लीवा ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 80 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 170 एनएम है।

यह भी पढें : 2018 निसान माइक्रा और माइक्रा एक्टिव लॉन्च

was this article helpful ?

टोयोटा इटियॉस लीवा पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience