• English
    • Login / Register

    टोयोटा लाई ईयर-एन्ड ऑफर, मिल रहे 1.10 लाख रुपए तक के लाभ

    संशोधित: दिसंबर 05, 2018 04:48 pm | sonny

    • 21 Views
    • Write a कमेंट

    टोयोटा ने ग्राहकों को रिझानें और अपना मौजूदा स्टॉक निकलने के लिए ईयर-एन्ड ऑफर की घोषणा कर दी है। ग़ौरतलब है कि टोयोटा 1 जनवरी 2019 से अपनी सभी कारों की कीमतें 4% तक बढ़ा देगा। ऐसे में टोयोटा का अपनी कारों पर यह विशेष छूट देना इसे बेहद खास बनाता है। यह ऑफर 31 दिसम्बर 2018 तक ही मान्य है।

    टोयोटा की किस कार पर मिल रहा कितना बेनिफिट, जानेंगे यहां :

    मॉडल  वर्तमान में कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)   लाभ *
    इटिओस-लिवा 5.49 लाख रुपए से 7.45 लाख रुपए 23,000 रुपए तक
    प्लेटिनम इटिओस 6.80 लाख रुपए से 8.79 लाख रुपए 38,000 रुपए तक
    यारिस  9.29 लाख रुपए से 14.07 लाख रुपए 1,00,000 रुपए तक
    कोरोला अल्टिस 16.27 लाख रुपए से 19.18 लाख रुपए 1,10,000 रुपए तक
    इनोवा क्रिस्टा 14.65 लाख रुपए से 22.01 लाख रुपए 45,000 रुपए तक
    फॉर्च्यूनर 27.27 लाख रुपए से  32.97 लाख रुपए 40,000 रुपए तक

    *नियम और शर्तें लागू

    यारिस और कोरोला अल्टिस सेडान पर सबसे ज्यादा फायदे दिए जा रहे हैं। वहीं, विदेश से आयत की जानें वाली प्रियसलैंड क्रूजर और लैंड क्रूजर प्राडो जैसी प्रीमियम कारों पर कंपनी कोई ऑफर नहीं दे रही है। कंपनी ने अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि ग्राहकों को यह फायदें किस रूप में मिलेंगे।

    सलाह : टोयोटा 1 जनवरी 2019 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। ऐसे में हम आपको इन लाभों का फायदा उठाने का सुझाव देंगे, खासकर यदि आप यारिस या कोरोला अल्टिस लेने का विचार कर रहे है।हालांकि, 2018 मॉडल की री-सेल वैल्यू 2019 मॉडल से कम होगी। 

    यह भी पढें : होंडा की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience