जेनेवा मोटर शो से पहले लीक हुई टोयोटा सी-एचआर की तस्वीरें
प्रकाशित: मार्च 01, 2016 12:00 pm । saad
- 17 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा की अंडरप्रोडक्शन काॅम्पेक्ट एसयूवी की तस्वीरें आॅफिशियल डेब्यू से पहले ही आॅनलाइन लीक हो गई हैं। इसे 2016-जेनेवा मोटर शो में दिखाया जाना था। इस कार का नाम है टोयोटा सी-एचआर, जिसे एक काॅन्सेप्ट माॅडल के तौर पर 2014-पैरिस मोटर शो में दिखाया गया था। लीक हुई इमेज सबसे पहले एक अमेरिकन वेबसाइट पर देखी र्गइं थी।
इमेज पर नज़र डाले तो सी-एचआर की आॅवरआॅल बाॅडी पर काफी सारी क्रीज़ लाइनों का इस्तेमाल किया गया है, जो इस कार को लुभावना लुक देती है। इस नई काॅसआॅवर को टोयोटा की नई ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) तकनीक पर तैयार किया गया है। इसी एक-समान प्लेटफार्म पर कंपनी की पाॅपुलर हाईब्रिड कार प्रियस भी तैयार की गई है।
फं्रट में देखें तो एंगल शेप हैडलेम्प्स और सिल्क ग्रिल दी गई है, जो एकदम टोयोटा आरएवी-4 की तरह नज़र आते हैं। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में दिए गए स्लोपिंग रूफलाइन व रियर स्पोइलर काफी खूबसूरत हैं। वहीं बूमरैंग आकार वाले एलईडी टेल लैम्प्स भी काफी आकर्षक हैं।
मुख्य तौर पर यह कार यूरोपियन बाजार के लिए है, जहां इसका मुकाबला फिएट 500एक्स, निसान जूक, जीप रेनेगेड, मज़दा सीएक्स-3 सहित अन्य माॅडल्स से होगा। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में एक स्टैण्डर्ड इंजन लगा होगा जबकि कुछ बाजारों में हाईब्रिड पावरप्लांट का आॅप्शन भी दिया जाएगा।
टोयोटा ने फिलहाल इस कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि यह काॅम्पेक्ट एसयूवी कार डीज़ल व पेट्रोल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारी जाएगी, साथ ही इसमें हाईब्रिड मोटर भी लगी होगी। गियर बाॅक्स की बात करें तो इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा।
जब यह लाॅन्च होगी, टोयोटा आरएवी-4 की जगह लेगी। सूत्रों के मुताबिक शुरूआत में सी-एचआर को टर्की में तैयार किया जाएगा और यूरोपियन देशों में बेचा जाएगा। वैसे तो कंपनी की योजना इसे लगभग हर देश में लाॅन्च करने की है। यदि भारत में यह कार लाॅन्च होती है तो इसकी कीमत 10 लाख रूपए के करीब होगी। देश में सी-एचआर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, मारूति एस क्राॅस और ईकोस्पोर्ट से होगा।
यह भी पढ़ें :सड़कों पर जल्द दौड़ती नजर आएंगी ये टॉप-5 कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर कारें