• English
  • Login / Register

टोयोटा ही तैयार करेगी क्रेटा के मुकाबले में लाई जाने वाली मिड साइज एसयूवी, मारुति को भी करेगी सप्लाय

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022 11:09 am । सोनू

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत अगस्त 2022 तक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को पेश किया जाना है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों ब्रांड के लिए इस अपकमिंग कार की मैन्युफैक्चरिंग टोयोटा कंपनी करेगी।

हुंडई क्रेटा के कंपेरिजन में आने वाली इस एसयूवी कार का प्रोडक्शन टोयोटा के बैंगलुरु स्थित प्लांट में होगा। वर्तमान में मारुति और टोयोटा पार्टनरशिप के तहत आने वाली बलेनो बेस्ड ग्लैंजा और विटारा ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूजर की मैन्युफैक्चरिंग मारुति कंपनी कर रही है।

BREAKING: Toyota Teases Upcoming Hybrid Rival To The Hyundai Creta

टोयोटा ने हाल ही में एक कैंपेन लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने नई एसयूवी कार में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने के संकेत दिए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध यारिस क्रॉस हाइब्रिड वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं। यारिस क्रॉस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, एक बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो ऑटोमेटिक हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच होती है। इस सेटअप से इस कार का माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। एसयूवी कार को अफोर्डेबल रखने के लिए कंपनी इसका बिना इलेक्ट्रिक कंपोनेंट वाला केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल भी पेश कर सकती है।

BREAKING: Toyota Teases Upcoming Hybrid Rival To The Hyundai Creta

इस एसयूवी कार को टोयोटा और मारुति दोनों कंपनियों की बैजिंग के साथ उतारा जाएगा और इनकी एक्सटीरियर डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इन दोनों वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टोयोटा बैजिंग वाली एसयूवी से जून में पर्दा उठेगा और इसे पहले लॉन्च किया जाएगा। इनकी फीचर करीब-करीब एक जैसी होगी और इनके इंटीरियर डिजाइन में भी काफी समानताएं रहेंगी।

अपकमिंग टोयोटा और मारुति एसयूवी को अग्रेसिव प्राइस पर पेश किया जा सकता है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience