ब्लैक इंटिरियर के साथ एक बार फिर स्पाईड हुई होण्डा जैज़
प्रकाशित: जून 06, 2015 11:12 am । raunak
- 13 Views
- Write a कमेंट
कारदेखो टीम एक बार फिर से आपके लिए लेकर आई है अपकमिंग कार होण्डा जैज़ की स्पाईड इमेज, जिसमें हमने पहली बार जैज के टाॅप एण्ड पेट्रोल वेरिएंट की साफ फोटोज हमारे कैमरों में कैद की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही होण्डा जैज़ की टचस्क्रीन यूनिट के स्पाईड इमेज की पहली झलक भी कारदेखो पर दिखाई जा चुकी है। फोटो में दिखाई गई सफेद रंग की होण्डा जैज़ पेट्रोल का टाॅप ट्रिम है जो फुल्ली ब्लैक इंटिरियर के साथ है।
होण्डा इस बार जैज़ को ब्लैक इंटिरियर के साथ सिल्वर टच और ब्लैक-ब्रिज के साथ सिल्वर टच इंटिरियर में उतारेगा। जैसाकि हम जैज़ के इस i-VTEC पेट्रोल इंजन कार में ब्लैक इंटिरियर के साथ ब्लैक अपोस्ट्ररी को भी देख सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो होण्डा सिटी की तर्ज पर 15.7cm टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, सेटेलाइट-बेस्ड वाॅइस-गाइड टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, आॅडियो स्ट्रीमिंग और DVD/CD प्लेबैक फंक्शन दिए गए हैं। वहीं सिटी के जैसा ही आॅटोमेटिक एसी के साथ टच पैनल कंट्रोल फीचर भी मौजूद है।
2015-होण्डा जैज़ को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा जाएगा, वहीं डीज़ल इंजन से ग्राहक पहली बार परिचित होंगे। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर i-VTEC इंजन लगा है जो 86.8bhp पावर और 109Nm का टाॅर्क जेनरेट करेगा। इस माॅडल सीरीज में 5-स्पीड मेनुअल और CVT आॅटोमेटिक के साथ स्टेरिंग माउंटेड पैडल शिफ्टर सहित दो ट्रांसमिशन आॅप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं डीज़ल माॅडल में सिटी और अमेज की ही तरह 1.5 लीटर i-DTEC इंजन लगा है जो 98.6 bhp पावर और 200Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा।