ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस और लॉन्च हुई टॉप एसयूवी कारों पर डालिए एक नजर
भारत में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ रही है और 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई कारमेकर्स ने अपनी एसयूवी कारें शोकेस की है। कई ब्रांड्स ने अपनी लेटेस्ट एसयूवी कारों की कीमतों से पर्दा भी उठाया है और कई एसयूवी कारों की लॉन्च डीटेल्स भी सामने आई है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे ऑटो एक्सपो 2025 में किन एसयूवी कारों से उठा पर्दा:
मारुति सुजुकी ई विटारा
ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने ई विटारा से पर्दा उठाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इसका डिजाइन और इंटीरियर इसके इंटरनेेशनल मॉडल जैसा है ,हालांंकि, ई विटारा के भारतीय वर्जन में इसमें दो बैटरी पैक: 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलेगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। भारत में ई विटारा को मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा अर्बन क्रॉस बीईवी कॉन्सेप्ट
इस ऑटो शो में टोयोटा अर्बन क्रॉस बीईवी कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठा जो कि ई विटारा का रीबैज्ड वर्जन है। सके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि माना जा रहा है कि अर्बन क्रूजर ईवी में ई विटारा वाले ही पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
2025 ऑटो एक्सपो में हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया और इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। हालांकि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो बाद में बढ़ सकती है। हुंडई क्रेटा ईवी चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 473 किलोमीटर तक है। इस कार में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
किआ सायरोस
किआ सायरोस को भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। 1 फरवरी 2025 को सायरोस की कीमत से पर्दा उठाया जाएगा और फरवरी के मध्य तक इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। इसकी स्टाइलिंग ईवी9 जैसी है वहीं इसके इंटीरियर में ड्युअल 12.3-इंच स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स दी गई है । सायरोस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है।
टाटा हैरियर बांदीपुर एडिशन और हैरियर ईवी
टाटा मोटर्स ने हैरियर एसयूवी को तीन फॉर्म में शोकेस किया है जिसमें बांदीपुर एडिशन और हैरियर ईवी स्टैंडर्ड और स्टैल्थ एडिशन शामिल है। हैरियर बांदीपुर एडिशन में मैटेलिक ब्रॉन्ज एक्सटीरियर कलर दिया गया है और इसे बांदीपुर नेशनल पार्क कर्नाटका को ट्रिब्यूट किया गया है। इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स और इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन को ऑल व्हील ड्राइवट्रेन के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी पेश किया जाएगा जो 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा टाटा ने हैरियर ईवी का स्टील्थ एडिशन भी शोकेस किया है, जिसमें मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है। और इसमें स्टैंडर्ड हैरियर ईवी वाला पावरट्रेन दिया जा सकता है।
टाटा सफारी स्टैल्थ और बांदीपुर एडिशन
2025 ऑटो एक्सपो में टाटा सफारी के दो स्पेशल एडिशंस: बांदीपुर एडिशन और स्टैल्थ एडिशन भी शोकेस हुए। सफारी बांदीपुर एडिशन में ब्रॉन्ज एक्सटीरियर कलर दिया गया है जबकि इसके इंटीरियर में खाकी कलर की सीट अपहोल्स्ट्री और ब्राउन एसेंट्स दिए गए हैं। दूसरी तरफ सफारी स्टैल्थ एडिशन में ब्लैक एक्सटीरियर कलर के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। दोनों स्पेशल एडिशन में रेगुलर सफारी के समान फीचर्स और इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन बांदीपुर एडिशन
टाटा नेक्सन ईवी का भी बांदीुपर स्पेशल एडिशन पेश किया गया है। उपर बताई गई दोनों एसयूवी की तरह नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं जिसमें डैशबोर्ड पर ब्रॉन्ज कलर के साथ ब्राउन एसेंट्स दिए गए हैं। इसमें 45 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो 150 पीएस पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से पेयर्ड है और इसकी एमआईडीसी क्लेम्ड रेंज 489 किलोमीटर है।
टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट
टाटा मोटर्स ने सिएरा एसयूवी के पेट्रोल/डीजल वर्जन से भी ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठाया है। इसका डिजाइन आइकॉनिक सिएरा जैसा ही बॉक्सी शेप का है जिसमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स जैसे मॉर्डन टच दिए गए हैं। इसके इंटीरियर से तो पूरी तरह पर्दा नहीं उठा है मगर सिएरा का केबिन काफी अपमार्केट होगा। इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस रखे जा सकते हैं और इसकी शुरूआती कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट
ऑटो एक्सपो 2025 में हमें टाटा अविन्या कॉन्सेट के ज्यादा रिफाइंड वर्जन को भी नजदीक से देखने का मौका मिला। इसमें 2022 में शोकेस हुए ओरिजनल कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बॉडी स्टाइल और इंटीरियर दिया गया है, और ये जगुलर लैंड रोवर के ईएमए प्लेटफार्म पर बेस्ड है। अविन्या कॉन्सेप्ट से हमें टाटा की न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक कार की झलक देखने को मिली है। टाटा 2026 में अविन्या कॉन्सेप्ट पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6
महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई और बीई 6 को लॉन्च कर दिया है। दोनों में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है और इनकी दावाकृत रेंज 682 किलोमीटर तक होगी। दोनों कारों में मल्टी-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग सेटअप के साथ एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, एक 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं । एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं, जबकि बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट
मारुति जिम्नी का भी स्पेशल एडिशन कॉन्सेप्ट एक्सपो में शोकेस किया गया है, इसे मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट नाम दिया गया है। इसमें ड्यूल-टोन थीम दी गई है जिसमें आगे डेजर्ट मैट कलर और पीछे ब्लैक कलर शेड दिया गया है। इसमें जिम्नी ‘4x4' स्टीकर भी दिए गए हैं।इसके अलावा जिम्नी कॉन्करर में विंच माउंट,स्नॉर्कल,एडिशनल फ्यूल के लिए जैरी कैन और टेलगेट पर लैडर जैसे ऑफ रोडिंग एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
मारुति ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट
ऑटो एक्सपो में मारुति ग्रैंड विटारा का नया एडवेंचर वर्जन शोकेस किया गया है, हालांकि ये एक कॉन्सेप्ट कार है। ग्रैंड विटारा एडवेंचर कॉन्सेप्ट में नए मिलिट्री ग्रीन एक्सटीरियर शेड के साथ स्पेशल एडवेंचर ग्राफिक्स दिए गए हैं।इसके एक्सटीरियर में ब्लैक कलर के एलिमेंट्स भी दिए गए हैं और साथ ही एक रूफ कैरियर भी दिया गया है। यह एसयूवी के पेट्रोल मैनुअल ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट पर बेस्ड है।
मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो कॉन्सेप्ट
मारुति स्विफ्ट चैंपियंस कॉन्सेप्ट की तरह फ्रॉन्क्स टर्बो कॉन्सेप्ट भी क्रॉसओवर कार का स्पोर्टी वर्जन है। इसमें सिल्वर एक्सटीरियर शेड और चारों तरफ स्पोर्टी स्टीकर दिए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल से क्रोम को हटा दिया गया है।
मारुति ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट
2025 ऑटो एक्सपो में ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट को भी हमें करीब से देखने का मौका मिला। मारुति ब्रेजा पावरप्ले कॉन्सेप्ट एडवेंचर ग्राफिक्स और चारों तरफ दिए गए ब्लैक डिजाइन एलिमेंट के साथ काफी दमदार दिखता है। ब्रेजा कार के इस कॉन्सेप्ट में नया ड्यूल-टोन ऑरेंज और ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है।इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर बंपर एक्सटेंशंस,बॉडी साइड मोल्डिंग्स और डोर पर 'ब्रेजा' नाम के डेकेल्स दिए गए हैं जिससे इसे स्पोर्टी लुक मिल रहा है।
विनफास्ट वीएफ3
विनफास्ट ने अपने पूरे ईवी पोर्टफोलियो से 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो से पर्दा उठाया है जिसकी शुरूआत वीएफ3 से हुई। ये एक 2 डोर स्मॉल एसयूवी है जिसका लॉन्च के बाद मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। वीएफ 3 में 41 पीएस की पावर और 110 एनएम के पावर और टॉर्क वाली रियर व्हील ड्राइव सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी दावाकृत रेंज 215 किलोमीटर है। इस कार में 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,मैनुअल एसी,फ्रंट पावर्ड विंडोज,एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
विनफास्ट वीएफ ई34
वीएफ ई34 विनफास्ट की 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार हो सकती है जिसे भारत में लॉन्च किए जाने का कंफर्मेशन अभी नहीं आया है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और ये 41.9 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक से पेयर्ड है और इसकी रेंज 277 किलोमीटर है। वीएफ ई34 में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कोडा कोडिएक
स्कोडा ने कोडिएक 2025 मॉडल से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान पर्दा उठाया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसके फेसलिफ्ट मॉडल में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स,अपडेटेड अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इस कार में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं । हमें उम्मीद है कि स्कोडा इस साल के अंत तक 2025 कोडिएक को 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च करेगी।