ये हैं मई 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारें
कार बिक्री के मामले में पिछले महीने मई में मारुति सुज़ुकी की स्थिति काफी मजबूत रही है। मई-2016 में बिकने वाली टॉप-10 कारों में सात कारें मारूति सुज़ुकी की हैं। इनमें भी सबसे अच्छा प्रदर्शन प्रीमियम हैचबैक बलेनो का रहा है। पिछले महीने बलेनो ने 10 हजार यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया।
इमेज़ सोर्सः ईटी ऑटो
बलेनो की बात करें तो इसे सिर्फ घरेलू बाजार ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बिक्री के मामले में टॉप-5 कारों में से चार मारूति की हैं। इनमें ऑल्टो, डिज़ायर, वैगन-आर और स्विफ्ट शामिल हैं। ऑल्टो बिक्री के मामले में टॉप पर है हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री 12 फीसदी तक गिरी है। स्विफ्ट भी पिछले साल के दूसरे पायदान से खिसक कर चौथे नंबर पर आ गई है। इसकी बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
हुंडई के लिए मई-2016 के नतीजे मिले-जुले कह सकते हैं। टॉप-10 सेलिंग कारों में कंपनी की ग्रैंड आई-10 पांचवें नंबर पर रही। इसकी बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं एलीट आई-20 पांचवें पायदान से फिसलकर सातवें नंबर पर आ गई है। इसकी बिक्री में 17 फीसदी तक गिरी है।
इस सूची में मारूति और हुंडई के अलावा रेनो की क्विड भी शामिल है। मई में बिक्री के मामले में क्विड नौवें स्थान पर रही है। वहीं मारूति की सियाज़ 10 वें नंबर पर रही। इसकी बिक्री में चार फीसदी का इजाफा हुआ है।