Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू के मुकाबले नई किआ सोनेट में मिलेगा इन 8 फीचर्स का एडवांटेज, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2023 01:37 pm । rohitकिया सोनेट‎‌

जब किआ सोनेट को सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में साल 2020 में उतारा गया था तब हुंडई वेन्यू के बाद ये ही एकमात्र सबसे प्रीमियम कार थी। अब ये दोनों कारें कुछ मामलों में एकदूसरे को कड़ी टक्कर देने लगी है। इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि हुंडई वेन्यू के साथ साथ किआ सोनेट सेगमेंट की दूसरी कारों से फीचर्स के मामले में ज्यादा अच्छी है। हालांकि कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के मामले में हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट के बीच टक्कर का मुकाबला है, मगर नई सोनेट में वेन्यू के मुकाबले आपको कुछ फीचर्स का एडवांटेज मिलेगा जो इस प्रकार से है:

फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में किआ सेल्टोस की तरह 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो इसका एक हाइलाइट फीचर है। वहीं वेन्यू में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सोनेट में दी गई नई ड्राइवर डिस्प्ले से ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर की इंफॉर्मेशन​ डिस्प्ले होती है। किआ सोनेट के एचटीएक्स+ वेरिएंट से 10.25 इंच की डिजिटल डिस्प्ले दी जा रही है।

360 डिग्री

किआ सोनेट न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा सेटअप भी शामिल किया गया है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर फीचर दिया गया है जो कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में फीड्स भेजता है। नई सोनेट के 360 डिग्री कैमरा सेटअप को​ किआ की स्मार्टफोन एप से भी देखा जा सकता है। ये फीचर इसके जीटीएक्स+ और एक्सलाइन वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।

फ्रंट पार्किंग सेंसर

जब किआ सोनेट को भारत में पहली बार लॉन्च किया गया था तब इसमें ना केवल रियर में बल्कि फ्रंट में भी पार्किंग सेंसर का फीचर दिया गया था। फेसलिफ्ट वर्जन में भी हुंडई वेन्यू के मुकाबले इस फीचर का एडवांटेज मिल रहा है और इसमें ये फीचर एचटीके वेरिएंट्स से मिलना शुरू होता है।

बड़ी टचस्क्रीन यूनिट

हालांकि हुंडई वेन्यू में 2019 से लॉन्चिंग के समय से सेगमेंट बेस्ट 8 इंच इंफोटेनमेंट यूनिट दी जा रही है, मगर कंपनी ने इसे अब तक अपग्रेड नहीं किया है जबकि 2022 में इस एसयूवी को अपडेट दे दिया जा चुका है। ऐसे में किआ सोनेट में 10.25 इंच टचस्क्रीन यूनिट फीचर का एडवांटेज मिलता है जो कि इसके एचटीएक्स+, जीटीएक्स+ और एक्सलाइन वेरिएंट से दिया जा रहा है।

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

सोनेट में दिया गया सेगमेंट फर्स्ट फीचर जो कि अब इस सेगमेंट में कॉमन हो चुका है वो है वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स है जो कि अब इसके टॉप लाइन वेरिएंट एचटीएक्स+ में दिया गया है। दूसरी तरफ वेन्यू में अब भी ये फीचर नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट एक्स-लाइन वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

डीजल-ऑटो कॉम्बिनेशन

इस सेगमेंट में किआ सोनेट एकमात्र ऐसी कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। हालांकि वेन्यू में भी इस इंजन की चॉइस दी गई है, मगर इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है। किआ सोनेट में डीजल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इसके मिड वेरिएंट्स एचटीएक्स और फुल लोडेड जीटीएक्स+ और एक्स लाइन वेरिएंट्स में दिया गया है।

ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

हुंडई वेन्यू के मुकाबले किआ सोनेट में एक और सेफ्टी फीचर का एडवांटेज जो मिल रहा है वो है ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स। ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स से कंट्रोल्ड ब्रेकिंग मिलती है जिससे ब्रेकिंग डिस्टेंस कम होता है। सोनेट में ये फीचर एचटीएक्स+ वेरिएंट्स से मिलता है।

7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

किया मोटर्स ने सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में पहले की तरह 7 स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। वेन्यू के मुकाबले ना इसमें सबवूफर के तौर पर एडिशनल स्पीकर मिल रहा है, बल्कि इसके साथ केबिन में मूड लाइटिंग का फीचर भी मिलता है जो कि म्यूजिक के अनुसार अपना कलर बदलता है। ये फीचर इसके एचटीएक्स+ वेरिएंट से मिलता है।

बोनस: ज्यादा कलर के ऑप्शंस

किया सोनेट में 8 मोनोटोन और 2 ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। ना केवल सोनेट में ज्यादा कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं, बल्कि इसमें 4 इंटीरियर थीम्स भी दी गई है। दूसरी तरफ वेन्यू में 6 मोनोटोन और एक ड्युअल टोन एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में किया मोटर्स लॉन्च करेगी ये 3 नई कार

सोनेट एक्सलाइन वेरिएंट में केवल मैट ग्रे कलर का ऑप्शन दिया गया है, वहीं वेन्यू के नाइट एडिशन में 4 मोनोटोन और एक ड्युअल टोन कलर का ऑप्शन दिया गया है।

तो ये थे हुंडई वेन्यू के मुकाबले नई किआ सोनेट में मिलने वाले एक्सट्रा फीचर्स। किआ मोटर्स नई सोनेट एसयूवी को जनवरी 2024 में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इन दोनों सब-4 मीटर एसयूवी में से आप किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

r
द्वारा प्रकाशित

rohit

  • 622 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत