Login or Register for best CarDekho experience
Login

20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन टॉप 7 कार के लोअर वेरिएंट में दिया गया है पैनोरमिक सनरूफ फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मार्च 11, 2025 10:40 am । स्तुति
1397 Views

कार कंपनियां पैनोरमिक सनरूफ फीचर अपनी गाड़ियों के लोअर वेरिएंट में दे रही हैं, किआ सिरोस इस फीचर के साथ आने वाली लिस्ट की सबसे सस्ती कार है

पैनोरमिक सनरूफ कार में दिया जाने वाला पॉपुलर फीचर बन गया है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार कंपनियां अपनी गाड़ियों में कम प्राइस पर भी यह फीचर देने लगी हैं। यहां हमनें 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली 7 कार का जिक्र किया है जिनके लोअर वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नजर:

एमजी एस्टर

वेरिएंट : शाइन

कीमत : 12.48 लाख रुपये

एमजी एस्टर कार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर बेस से ऊपर वाले शाइन वेरिएंट से मिलता है। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देता है। एमजी एस्टर शाइन वेरिएंट में 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 6 स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, 2 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा

वेरिएंट : ईएक्स (ओ)

कीमत : 12.97 लाख रुपये

हाल ही में हुंडई क्रेटा को 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला है जिसके चलते इसमें दो नए वेरिएंट (बेस से ऊपर वाला ईएक्स (ओ) वेरिएंट) शामिल हो गए हैं। इस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो पहले केवल एस (ओ) वेरिएंट के साथ मिलता था। इस गाड़ी में यह फीचर अब 1.5 लाख रुपये कम प्राइस पर मिलता है। क्रेटा के ईएक्स (ओ) वेरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (160 पीएस/253 एनएम) इंजन दिया गया है। क्रेटा कार में 1.5-लीटर टर्बो इंजन (160 पीएस/253 एनएम) भी दिया गया है, जो इस वेरिएंट में नहीं मिलता है। ईएक्स (ओ) वेरिएंट में रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई अल्कजार

वेरिएंट : प्रेस्टीज (केवल पेट्रोल)

कीमत : 17.18 लाख रुपये

इस लिस्ट में अल्कजार हुंडई की दूसरी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर सेकंड प्रेस्टीज वरिएंट से मिलता है। इस वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन : 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर केवल पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। अल्कजार एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल जोन ऑटो-एसी, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रेन-सेंसिंग वाइपर और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

किआ सिरोस

वेरिएंट : एचटीएक्स प्लस

कीमत : 11.50 लाख रुपये

सिरोस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ तीसरे वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर टर्बो (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115.5 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। सिरोस एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, रियर व्यू कैमरा, 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा कर्व

वेरिएंट : प्योर प्लस एस

कीमत : 11.87 लाख रुपये

टाटा कर्व में पैनोरमिक सनरूफ फीचर प्योर प्लस एस वेरिएंट से मिलता है। इस वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर पेट्रोल (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लाइट डीजल इंजन (118 पीएस/260 एनएम) दिए गए हैं। सिरोस प्योर प्लस एस वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ये हैं 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 10 कार जिनमें मिलता है 400 लीटर से ज्यादा बूट स्पेस

किआ सेल्टोस

वेरिएंट : एचटीके (ओ)

कीमत : 13 लाख रुपये

सेल्टोस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ फीचर तीसरे वेरिएंट एचटीके (ओ) से मिलता है। इस वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन : 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। किआ सेल्टोस कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) भी दिया गया है, जो एचटीके (ओ) वेरिएंट के साथ नहीं मिलता है। इस वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 700

वेरिएंट : एएक्स 5 सिलेक्ट

कीमत : 16.89 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी 700 कार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर एएक्स 5 सिलेक्ट वेरिएंट से मिलता है जो 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इस वेरिएंट में 2-लीटर पेट्रोल (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (156 पीएस/450 एनएम) दिया गया है। एएक्स 5 सिलेक्ट वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ ड्यूल 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पावर्ड ओआरवीएम और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Share via

एमजी एस्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

4.6391 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई अल्कजार

4.580 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18 किमी/लीटर
डीजल18.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा कर्व

4.7379 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा एक्सयूवी700

4.61.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी एस्टर

4.3321 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल15.43 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सिरोस

4.671 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

4.5422 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत