ये हैं साल 2020 की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2020 05:17 pm । स्तुति
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
भारत में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए थे, जिसके बाद कई पॉपुलर ब्रांड जैसे मारुति और स्कोडा-फोक्सवैगन ने अपनी डीजल इंजन वाली कारें बंद कर दी। वहीं, टाटा, हुंडई और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस कारों की बिक्री जारी रखी है। यहां हमने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हमने उन टॉप 5 कार को शामिल किया है जिन्होंने इस साल हमारे टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया।
ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार:-
रैंक |
मॉडल |
हमारे सिटी रिज़ल्ट |
हमारे हाइवे रिज़ल्ट |
1 |
हुंडई आई20 एमटी |
18.51 किलोमीटर प्रति लीटर |
23.35 किलोमीटर प्रति लीटर |
2 |
हुंडई क्रेटा एमटी |
16.03 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.23 किलोमीटर प्रति लीटर |
3 |
होंडा सिटी एमटी |
15.32 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.68 किलोमीटर प्रति लीटर |
4 |
बीएमडब्ल्यू एक्स1 डी एटी |
13.43 किलोमीटर प्रति लीटर |
21.71 किलोमीटर प्रति लीटर |
5 |
जीप कंपास डी एटी |
11.21 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.81 किलोमीटर प्रति लीटर |
चूंकि अधिकतर कारें हाइवे की बजाए शहर में ज्यादा इस्तेमाल होती हैं, ऐसे में हमने यहां कारों की सिटी में हासिल हुए माइलेज फिगर की टेबल तैयार की है।
5. जीप कंपास एटी
- एआरएआई माइलेज : 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (सिटी ) : 11.21 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (हाइवे ) : 16.81 किलोमीटर प्रति लीटर
- औसत माइलेज (सिटी व हाइवे) : 14.01 किलोमीटर प्रति लीटर
- प्राइस (एटी वेरिएंट): 21.96 लाख रुपए से 27.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
- जीप ने डीजल इंजन से लैस कंपास कार को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट और 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ आता है। इस एसयूवी कार में लगी यह पॉवरट्रेन 14.01 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देती है। हमारे माइलेज टेस्ट में इस कार को भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार की लिस्ट में पांचवी रैंक मिली है और इस लिस्ट में यह 2020 की सबसे कम माइलेज देने वाली डीजल कार है।
4. बीएमडब्ल्यू एक्स1 एटी
- एआरएआई माइलेज : 19.62 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (सिटी ) : 13.43 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (हाइवे ) : 21.71 किलोमीटर प्रति लीटर
- औसत माइलेज (सिटी व हाइवे) : 17.57 किलोमीटर प्रति लीटर
- प्राइस (डीजल वेरिएंट ): 40.60 लाख रुपए से 42.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
- यहां बीएमडब्ल्यू एक्स1 सबसे लग्ज़री मॉडल है। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। हमारे माइलेज टेस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि एक लग्ज़री एसयूवी होने के बावजूद भी इस कार का माइलेज फिगर हाइवे पर एआरएआई आंकड़ों (19.62 किलोमीटर प्रति लीटर) से ज्यादा रहा।
3. होंडा सिटी एमटी
- एआरएआई माइलेज : 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (सिटी ) : 15.32 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (हाइवे ) : 20.68 किलोमीटर प्रति लीटर
- औसत माइलेज (सिटी व हाइवे) : 18 किलोमीटर प्रति लीटर
- प्राइस (डीजल वेरिेएंट): 12.39 लाख रुपए से 14.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
होंडा ने अपनी पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए हैं। इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं, वहीं डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही दिया गया है। सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है।
2. हुंडई क्रेटा एमटी
- एआरएआई माइलेज : 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (सिटी ) : 16.03 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (हाइवे ) : 20.23 किलोमीटर प्रति लीटर
- औसत माइलेज (सिटी व हाइवे) : 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर
- प्राइस (डीजल एमटी वेरिएंट) : 9.99 लाख रुपए से 15.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
भारत में सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी में किया सेल्टोस वाले ही इंजन ऑप्शंस (1.5-लीटर डीजल इंजन समेत) दिए गए हैं। इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट दी गई है। कंपनी का दावा है कि क्रेटा डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। लेकिन, हमारे माइलेज टेस्ट में सिटी व हाइवे पर इस कार ने औसत 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया।
1. हुंडई आई20 एमटी
- एआरएआई माइलेज : 25 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (सिटी ) : 18.51 किलोमीटर प्रति लीटर
- टेस्टेड माइलेज (हाइवे) : 23.35 किलोमीटर प्रति लीटर
- औसत माइलेज (सिटी व हाइवे) : 20.93 किलोमीटर प्रति लीटर
- प्राइस (डीजल वेरिएंट) : 8.19 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार की लिस्ट में नई हुंडई आई20 टॉप पर है। सभी डीजल मॉडल्स के मुकाबले इस कार का टेस्टेड माइलेज फिगर सबसे अच्छा रहा है। इसमें वेन्यू वाले ही इंजन ऑप्शंस (1.5-लीटर डीजल इंजन समेत) दिए गए हैं। हालांकि, इस इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड एमटी का विकल्प ही दिया गया है।
कार का माइलेज रोड़ की स्थिति, कार की कंडिशन और गाड़ी चलाने के तौर तरीके पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आपके पास भी इनमें से कोई कार है तो आप भी कमेंट सेक्शन में अपना रिव्यू लिख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ये हैं इस साल की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार