• English
  • Login / Register

ये हैं इस साल की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2020 12:53 pm । सोनू

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

Top 10 Most Fuel-efficient Petrol Cars We Tested In 2020

भले ही साल 2020 कार कंपनियों की उम्मीदों पर खरा ना उतरा हो लेकिन इसके बावजूद भी इस साल देश में कई नई कारों को लॉन्च किया गया। इनमें से अधिकांश कारों के असल माइलेज का पता लगाने के लिए हमने इनका टेस्ट ड्राइव भी किया।

यहां हमने सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हमने उन टॉप 10 कार को शामिल किया है जिन्होंने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैंः-

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारः-

रेंक

मॉडल

सिटी माइलेज (टेस्टेड)

हाईवे माइलेज (टेस्टेड)

1

मारुति एस-प्रेसो एमटी

19.33 किलोमीटर प्रति लीटर

21.88 किलोमीटर प्रति लीटर

2

होंडा सिटी सीवीटी

16.28 किलोमीटर प्रति लीटर

20.62 किलोमीटर प्रति लीटर

3

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो

16.18 किलोमीटर प्रति लीटर

20.29 किलोमीटर प्रति लीटर

4

फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई एमटी

15.16 किलोमीटर प्रति लीटर

17.21 किलोमीटर प्रति लीटर

5

हुंडई ऑरा टर्बो

14.71 किलोमीटर प्रति लीटर

20.44 किलोमीटर प्रति लीटर

6

फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई एटी

14.05 किलोमीटर प्रति लीटर

17.69 किलोमीटर प्रति लीटर

7

स्कोडा रैपिड एटी

13.67 किलोमीटर प्रति लीटर

17.30 किलोमीटर प्रति लीटर

8

स्कोडा रैपिड टीएसआई एमटी

12.79 किलोमीटर प्रति लीटर

17.13 किलोमीटर प्रति लीटर

9

फॉक्सवैगन वेंटो टीएसआई एटी

12.45 किलोमीटर प्रति लीटर

16.52 किलोमीटर प्रति लीटर

10

रेनॉल्ट ट्राइबर एएमटी

12.36 किलोमीटर प्रति लीटर

14.83 किलोमीटर प्रति लीटर

नोट: कारें हाईवे के बजाए सिटी में ज्यादा इस्तेमाल होती है, ऐसे में यहां हमने कारों के सिटी माइलेज की जानकारी दी है।

10. रेनॉल्ट ट्राइबर एएमटी

Renault Triber

  • एआरएआई माइलेज: 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 12.36 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 14.83 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 13.59 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (एएमटी वेरिएंट): 6.29 लाख से 7.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

रेनो ने अपनी सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी कार ट्राइबर को 2019 में लॉन्च किया था जबकि इसका एएमटी वेरिएंट 2020 में पेश किया गया। कंपनी ने इसके बेस मॉडल आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हमारे टेस्ट के अनुसार भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में यह गाड़ी दसवें नंबर पर है। 

9. फॉक्सवैगन वेंटो टीएसआई एटी

Volkswagen Vento TSI AT

  • एआरएआई माइलेज: 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 12.5 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 16.52 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 14.48 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस: 8.93 लाख से 13.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद फॉक्सवैगन की कारें केवल पेट्रोल इंजन में ही मिलती है। वेंटो में नया 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इस कार के माइलेज का दावा 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर है और हमारी लिस्ट में यह नौवें नंबर पर रही।

8. स्कोडा रैपिड टीएसआई एमटी

Skoda Rapid

  • एआरएआई माइलेज: 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 12.79 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 17.13 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 14.96 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (मैनुअल वेरिएंट) 7.99 लाख से 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

स्कोडा रैपिड भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इसमें फॉक्सवैगन वेंटो वाला ही इंजन दिया गया है। इसके सभी वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। हमारे टेस्ट में इसके मैनुअल वेरिएंट ने अच्छा माइलेज दिया और भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में यह आठवें नंबर पर रही।

7. स्कोडा रैपिड टीएसआई एटी

Skoda Rapid TSI AT

  • एआरएआई माइलेज: 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज: 13.67 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 17.30 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 15.48 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (ऑटोमैटिक वेरिएंट): 9.49 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

आमतौर पर ऑटोमैटिक कार मैनुअल कार से कम माइलेज देती है। लेकिन अब नई टेक्नोलॉजी के चलते नई कारों के ऑटोमैटिक वेरिएंट भी मैनुअल वेरिएंट को माइलेज के मोर्चे पर कड़ी टक्कर देने लगे हैं। स्कोडा रैपिड के ऑटोमैटिक वेरिएंट और मैनुअल वेरिएंट के माइलेज के बीच भी अंतर कोई ज्यादा बड़ा नहीं है।

6. फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई एटी

Volkswagen Polo TSI AT

  • एआरएआई माइलेज: 16.47 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 14.05 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 15.87 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (टीएसआई इंजन वेरिएंट) 8.08 लाख से 9.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2020 की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 पेट्रोल कार में पोलो छठवे नंबर पर है। पोलो के लोअर मॉडल में 1.0 लीटर एमपीआई इंजन दिया गया है जबकि टॉप लाइन वेरिएंट और पोलो जीटी में 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो इंजन दिया गया है। एमपीआई इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉकस का ऑप्शन रखा गया है। इसके टीएसआई इंजन ने ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हमे टेस्ट में अच्छा माइलेज दिया।

5. हुंडई ऑरा टर्बो

Hyundai Aura Turbo

  • एआरएआई माइलेज: 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 14.71 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 20.44 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 17.57 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (टर्बो वेरिएंट): 8.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

सब-4 मीटर सेडान कार हुंडई ऑरा पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसके एसएक्स प्लस वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। हमारे टेस्ट में ऑरा टर्बो ने सिटी में 14.71 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 20.44 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज दिया। हमारे टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार की लिस्ट में यह पांचवे नंबर पर रही।

4. फॉक्सवैगन पोलो टीएसआई एमटी

Volkswagen Polo

  • एआरएआई माइलेज: 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 15.16 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 17.21 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 16.18 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (टीएसआई इंजन वेरिएंट): 8.08 लाख से 9.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी की लिस्ट में पोलो टीएसआई एएमटी चौथे नंबर पर रही। इसके मैनुअल वेरिएंट ने हमारे टेस्ट में इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट से करीब 0.31 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज दिया। इसका मैनुअल वेरिएंट सिटी में अच्छा माइलेज देता है वहीं इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट हाईवे पर अच्छा माइलेज देता है।

3. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो

Hyundai Grand i10 Nios Turbo

  • एआरएआई माइलेज: 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 16.81 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलज (सिटी और हाईवे): 18.23 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (टर्बो वेरिएंट): 7.75 लाख से 7.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस दो पेट्रोल इंजनः 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो यूनिट में मिलती है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलता है, वहीं इसका टर्बो इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। हमारे टेस्ट में 2020 की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर रही।

2. होंडा सिटी सीवीटी

Fifth-gen Honda City

  • एआरएआई माइलेज: 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 16.28 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 20.62 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 18.45 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (सीवीटी वेरिएंट): 12.19 लाख से 14.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2020 में पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी लॉन्च हुई थी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। इसके पेट्रोल-सीवीटी मॉडल ने हमारे टेस्ट में करीब 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। हमारे टेस्ट में यह 2020 की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल सेडान कार साबित हुई।

1. मारुति एस-प्रेसो एमटी

Maruti Suzuki S-Presso

  • एआरएआई माइलेज: 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (सिटी): 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे): 21.88 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे): 20.60 किलोमीटर प्रति लीटर
  • प्राइस (सिटी और हाईवे): 4.75 लाख से 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हमारे टेस्ट में 2019 में मारुति एस-प्रेसो एएमटी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार की लिस्ट में टॉप पर थी। लेकिन इस बार इसका मैनुअल वेरिएंट सबसे ज्यादा वाली देने वाली कार की लिस्ट में नंबर एक पर है। इसका औसत माइलेज 20.60 किलोमीटर प्रति लीटर है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार का माइलेज सड़क की स्थिति, कार की कंडिशन और गाड़ी चलाने के तौर तरीके पर निर्भर करता है। ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : दिसंबर में इन कारों पर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट

was this article helpful ?

Write your कमेंट

4 कमेंट्स
1
Y
yarlagadda mouleswararao
Dec 26, 2020, 9:47:48 PM

It's strange and great to see these cars getting mileages more then the ARAI Certified figures in highway runs

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    srinivas mahalingam
    Dec 26, 2020, 1:16:25 PM

    Car reviews better be based on safety features and ratings received on car crash tests rather city/highway mileage comments

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      A
      anurag moondra
      Dec 26, 2020, 1:01:50 AM

      Exactly. WFH se yehi content aaega, dont be sad for these interns lol. Chew ti ye :D

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience