Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति की इन टॉप-5 कारों में जल्द मिलेगा 6 एयरबैग का फीचर

संशोधित: मार्च 28, 2022 12:32 pm | भानु | मारुति ब्रेजा

मारुति सुजुकी ने अपनी कारों को ज्यादा से ज्यादा सेफ बनाने की कवायद शुरू कर दी है जिसकी शुरूआत 2022 बलेनो से हुई है। साइड और कर्टेन एयरबैग्स इसमें एक प्रमुख कदम साबित होगा और मारुति बहुत जल्द अपनी कारों में 6 एयरबैग का फीचर देगी। 2022 में मारुति का 8 कारें लॉन्च करने का प्लान है और कंपनी ने हाल ही में बलेनो 2022 मॉडल को लॉन्च किया है।

2022 मारुति विटारा ब्रेजा

नई विटारा ब्रेजा कंपनी के सबसे पहले मॉडल्स में से एक होगा जिसमें 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा। इसका मुकाबला किआ सोनेट,हुंडई वेन्यु और महिंद्रा एक्सयूवी300 (7 एयरबैग्स) के फीचर वाली कारों से होगा। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द जनरेशन अपडेट मिलेगा जिसमें नए फीचर्स मौजूद होंगेे। इन फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और पैडल शिफ्टर्स शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:भारत में 1 अक्टूबर 2022 से नई कारों में 6 एयरबैग होंगे अनिवार्य,गडकरी ने लोकसभा में की पुष्टि

मारुति सियाज

मारुति सियाज अपने सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें 6 एयरबैग का फीचर मौजूद नहीं है। हुंडई वरना,होंडा सिटी,स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस के टॉप वेरिएंट्स में 6 एयरबैग का फीचर दिया गया है। हालांकि अब जल्द ये चीज बदल जाएगी और फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के साथ इसमें एडिशनल एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा।

मारुति एस-क्रॉस

हाल ही में यूके में शोकेस हुई नई सुजुकी एस क्रॉस को इस साल इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। इस कार के 2022 मॉडल में कर्टेन और फ्रंट साइड एयरबैग्स दिए जाएंगे। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से रहेगा।

मारुति अर्टिगा/एक्सएल6

अर्टिगा और एक्सएल6 के 2022 मॉडल में भी 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा जो इसके मुकाबले में मौजूद किआ केरेंस में स्टैंडर्ड दिया गया है। अप्रैल 2022 तक दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

नई मारुति सुजुकी मिड साइज एसयूवी

चूंकि मारुति की सभी प्रीमियम कारों में 6 एयरबैग्स का फीचर दिया जाएगा ऐसे में क्रेटा के मुकाबले में आने वाली मारुति की नई मिड साइज एसयूवी में भी ये फीचर दिया जाएगा। इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा जिनमें ये फीचर दिया गया है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 986 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ब्रेजा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत