• English
    • Login / Register

    टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, फोटो में देखिए इसमें क्या कुछ मिलता है खास

    प्रकाशित: फरवरी 28, 2025 06:12 pm । सोनूटाटा सफारी

    • 122 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन टॉप वेरिएंट अकंपलिश्ड प्लस पर बेस्ड है और इसकी केवल 2,700 यूनिट्स तैयार की गई है

    Tata Safari Stealth Edition front

    टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर में एक्सक्लूसिव स्टेल्थ मैट ब्लैक कलर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल सफारी के फुल लोडेड अकंपलिश्ड प्लस वेरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 75,000 रुपये ज्यादा है। इस गाड़ी की केवल 2,700 यूनिट्स तैयार की गई है। अब यह स्पेशल एडिशन मॉडल शोरूम में पहुंचना शुरू हो गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन पर इन 20 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

    आगे की डिजाइन

    Tata Safari Stealth Edition front

    टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन के आगे की डिजाइन रेगुलर सफारी के जैसी है। रेगुलर सफारी से अलग दिखाने के लिए इसमें कई ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें ब्लैक ग्रिल दी गई है, वहीं रेगुलर वेरिएंट में कई बॉडी कलर ग्रिल दी गई है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में बंपर पर ग्लॉस ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है, जबकि रेगुलर सफारी में सिल्वर फिनिश मिलती है।

    Tata Safari Stealth Edition front

    इसमें ट्विन-पॉड स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसके पास में कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलती है और बंपर के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।

    साइड

    Tata Safari Stealth Edition side
    Tata Safari Stealth Edition 19-inch alloy wheels

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें ड्यूल-टोन डिजाइन वाले 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, लेकिन इस पर मैट फिनिश मिलती है।

    Tata Safari Stealth Edition's 'Safari' badge on front door
    Tata Safari Stealth Edition side

    सफारी स्टेल्थ एडिशन में फ्रंट डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक कलर में 'सफारी' नाम लिखा हुआ है। इसमें डोर हैंडल्स, विंडो गार्निश और रूफ रेल्स को भी ब्लैक कलर में रखा गया है।

    Tata Safari Stealth Edition's 'Safari' badge on front fender

    इसमें फ्रंट फेंडर पर 'स्टेल्थ' बैजिंग दी गई है जिस पर डार्क क्रोम फिनिश मिलती है।

    Tata Safari Stealth Edition gloss-black ORVMs

    रेगुलर सफारी की तरह इसमें आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश मिलती है और इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

    पीछे की डिजाइन

    Tata Safari Stealth Edition rear

    सफारी स्टेल्थ एडिशन में फ्रंट बंपर की तरह रियर बंपर पर भी ऑल-ब्लैक स्किड प्लेट दी गई है जिस पर ग्लॉस फिनिश मिलती है।

    Tata Safari Stealth Edition rear

    फ्रंट डोर की तरह इसमें पीछे की तरफ भी 'सफारी' बैजिंग को ब्लैक कलर में रखा गया है। पीछे की तरफ इसमें कोई 'स्टेल्थ' बैजिंग नहीं दी गई है।

    स्टेल्थ एडिशन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट के साथ डायनामिक टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं और इसके नीचे की तरफ पार्किंग लाइट दी गई है।

    यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन पहली बार टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जल्द लॉन्च हो सकती है ये इलेक्ट्रिक कार

    केबिन

    Tata Safari Stealth Edition interior

    इस गाड़ी के केबिन में भी ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है और इसमें ब्लैक लैदर सीट मिलती हैं। सफारी डार्क एडिशन की तरह इसमें रूफलाइनर पर ब्लैक फिनिशिंग मिलती है।

    Tata Safari Stealth Edition 7-seater variant
    Tata Safari Stealth Edition winged headrests

    फोटो में दिखाई दे रही सफारी 7-सीटर लेआउट में है, लेकिन स्टेल्थ एडिशन के सेकंड रो में कैप्टेन सीट का विकल्प भी दिया गया है। सभी सीटों पर इसमें 3-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है और इसमें फ्रंट व सेकंड रो पर विंग्ड हेडरेस्ट दिया गया है।

    Tata Safari Stealth Edition door

    रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले इसमें डोर पैड पर ऑल-ब्लैक फिनिश मिलती है।

    Tata Safari Stealth Edition dashboard
    Tata Safari Stealth Edition dashboard

    इसमें डैशबोर्ड पर लेयर्ड डिजाइन मिलती है और इसके सेंटर पर फॉक्स कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ ऑल-ब्लैक 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Tata Safari Stealth Edition boss mode function

    इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक बॉस मोड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार के 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो पर वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक हेडलाइट, ऑटो डिमिंग इनसाइड-रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और इलेक्ट्रिक्ल एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Tata Safari Stealth Edition front seats with ventilation function
    Tata Safari Stealth Edition gets 7 airbags

    पैसेंजर सेफ्टी की बात करें तो भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा सफारी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

    इंजन

    टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

    इंजन 

    2-लीटर डीजल इंजन 

    पावर 

    170 पीएस 

    टॉर्क 

    350 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी* 

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

    प्राइस व कंपेरिजन

    Tata Safari Stealth Edition front

    टाटा सफारी स्टेल्थ एडिशन की कीमत 25.75 लाख रुपये से 27.25 लाख रुपये के बीच है। रेगुलर सफारी की प्राइस 15.50 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अल्कजार से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

    यह भी देखें: टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience