पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: फरवरी 03, 2020 11:03 am । nikhil । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 475 Views
- Write a कमेंट
निसान एसयूवी (Nissan SUV): निसान भी जल्द ही सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने वाली है। कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी को ''ईएम2'' कोडनेम दिया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स, पावरट्रेन और इसके लॉन्च के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster): हेक्टर और जेडएस ईवी के बाद अब एमजी मोटर्स भारत में अपनी तीसरी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। यह एक फुल साइज 7 सीटर एसयूवी होगी, जिसे कंपनी ने ''ग्लॉस्टर'' नाम दिया है। ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किए जाने से पहले ही कंपनी ने इसकी टीज़र इमेजे साझा कर दी है।
टाटा नेक्सन ईवी vs अन्य (Tata Nexon EV vs others): कुछ समय पहले तक भारत में केवल एक ही लॉन्ग-रेंज ईवी उपलब्ध थी। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा कर चार हो गई है। हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन ईवी की तुलना हमने अन्य इलेक्ट्रिक कारों की प्राइस और रेंज से की है जिसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं।
बीएस6 हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 (BS6 Hyundai Santro, Grand i10 & Elite i20): हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी सैंट्रो, ग्रैंड आई10 और एलीट आई20 के पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट कर दिया है। इस अपडेट के चलते तीनो कारों की कीमतों में 7 हज़ार से 27 हज़ार रुपये तक का इज़ाफ़ा हुआ है। इन कारों की वेरिएंट-वाइज नई प्राइस जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फोक्सवैगन कॉम्पैक्ट एसयूवी (Volkswagen Compact SUV): किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा की टक्कर में जल्द ही फोक्सवैगन भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। गत सप्ताह कंपनी ने इसकी टीज़र इमेज साझा कर दी थी।
0 out ऑफ 0 found this helpful