पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: मार्च 02, 2020 10:50 am । nikhil । हुंडई क्रेटा
- 824 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट वेरिएंट्स (Maruti Vitara Brezza Facelift Variants): मारुति सुजुकी ने अपनी विटारा ब्रेज़ा एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत इसके पुराने मॉडल से कम रखी गई है। यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें से तीन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है। यदि आप भी मारुति की यह सब-4 मीटर एसयूवी लेना चाहते हैं और अपने लिए सही वेरिएंट ढूंढने में कंफ्यूज हैं तो यहां क्लिक करें।
टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire): इनोवा क्रिस्टा की अपर सफलता के बाद अब टोयोटा ने भारत में अपनी लक्ज़री एमपीवी "वेलफायर" को लॉन्च कर दिया है। इस प्रीमियम बिज़नेस क्लास कार की कीमत 79.50 लाख रुपये रखी गई है। र्सिडीज-बेंज वी-क्लास को टक्कर देने वाली इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो (Hyundai Grand i10 Nios Turbo): हुंडई ने अपनी ग्रांड आई10 निओस हैचबैक का ज्यादा पावरफुल पेट्रोल वर्ज़न लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की पेशकश की है। निओस के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इस टर्बो वेरिएंट के लिए आपको इतने रुपये अधिक चुकाने होंगे।
2020 हुंडई एलीट आई20 (2020 Hyundai Elite i20): निओस टर्बो के अलावा हुंडई जल्द ही अपनी एलीट आई20 को भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके इंटीरियर की फोटोज़ साझा कर दी है। यह पहले से कई ज्यादा प्रीमियम और फीचर्स-लोडेड नज़र आ रही है।
2020 हुंडई क्रेटा (2020 Hyundai Creta): अप्रैल 2020 से पहले हुंडई देश में अपनी क्रेटा एसयूवी का भी न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। ये बीएस6 इंजन, नई डिज़ाइन और नए फीचर्स से लैस होगी। ऐसे में क्रेटा के मौजूदा मॉडल का स्टॉक निपटाने के लिए हुंडई इसपर भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में क्या आपको नई क्रेटा के लिए इंतज़ार करना चाहिए या अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ इसका मौजूदा बीएस4 मॉडल ही ले लेना चाहिए? जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें।
यहां जानें हुंडई ग्रैंड आई10 की ऑन-रोड प्राइस
- Renew Hyundai Creta Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful