वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 की ये टॉप 3 फाइनलिस्ट कारें जल्द भारत में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
जहां इंडियन कार ऑफ द ईयर (आईसीओटीवाय) अवॉर्ड के तहत भारत में लॉन्च होने वाली कारों पर फोकस रखा जाता है तो वहीं वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स के तहत उन मॉडल्स को रखा जाता है जो कम से कम दो महाद्वीपों में तो लॉन्च की गई हो। हाल ही में वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 के फाइनलिस्ट की घोषणा की गई है। इनमें टॉप 3 मॉडल्स इलेक्ट्रिक कारें रही जिनमें बीवायडी सील, किआ ईवी9 और वोल्वो ईएक्स30 शामिल है। सबसे खास बात ये है कि ये तीनों ही कारें आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च की जाएंगी, ऐसे में इनमें क्या कुछ मिलेगा खास इसपर डालिए एक नजर:
बीवायडी सील
लॉन्च: 5 मार्च 2024
संभावित कीमत: 55 लाख रुपये
ऑटो एक्सपो 2023 में बीवायडी सील को भारत में शोकेस किया गया था। ये कार भारत में 5 मार्च 2024 को लॉन्च की जाएगी। ये भारत में इस ब्रांड की तीसरी कार होगी जिससे पहले ई6 एमपीवी और एटो 3 एसयूवी लॉन्च की जा चुकी है। बीवायडी सील तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी, जिसमें कई तरह के बैटरी पैक्स और इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे और इसकी डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 570 किलोमीटर है।
इस इलेक्ट्रिक सेडान में 15.6 इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बीवायडी सील इलेक्ट्रिक में 8 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत कई फीचर्स मिलेंगे।
किआ ईवी9
संभावित लॉन्च: 2024 के आखिर तक
संभावित कीमत: 80 लाख रुपये
2023 में किआ ने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी9 को लॉन्च किया था और साथ में ही इसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्री प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया गया था। इस 3 रो इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई तरह के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के ऑप्शंस दिए जाएंगे जिसमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस मिलेंगे। ईवी9 की क्लेम्ड रेंज 541 किलोमीटर है। किआ ईवी को भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।
किआ ने इसके इंटरनेशनल वर्जन में 12.3 इंच कनेक्टेड डिस्प्ले और 708 वॉट का 14 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 9 एयरबैग्स, एक 360-डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत (एडीएएस) फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: एपल का इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट हुआ बंद: 10 सालों से इस पर काम कर रही थी कंपनी, अब जेनरेटिव एआई पर करेगी फोकस
वोल्वो ईएक्स30
संभावित लॉन्च: 2025 के आखिर तक
संभावित कीमत: 50 लाख रुपये
वोल्वो ईएक्स30 कंपनी की नई एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो भारत में 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। कंपनी के लाइनअप में इसे एक्ससी40 रिचार्ज के नीचे पोजिशन किया जाएगा और इसमें कई तरह के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे और इसकी क्लेम्ड रेंज 474 किलोमीटर बताई गई है। इसमें 12.3-इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए ईएक्स30 में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट, पार्क असिस्ट और कोलिजन अवॉयडेंस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों में से आपको किस कार का है इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।