ये हैं 2020 में लॉन्च हुई 20 लाख रुपये तक की टॉप 10 कारें

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2020 06:28 pm । भानुकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

कोविड-19 की वजह से साल 2020 पूरी दुनिया के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इस साल कुछ महीनों तक तो गाड़ियों की सेल्स बिल्कुल 0 रही और कार मैन्यूफैक्चरर्स को सेल्स बढ़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़नी। कई गाड़ियों की तो लॉन्च भी टालनी पड़ी। हालांकि, बाद में कुछ शानदार कारें भी लॉन्च की गई। इस आर्टिकल के जरिए हम बताने जा रहे हैं इस साल लॉन्च हुई 20 लाख रुपये तक के बजट वाली टॉप 10 कार के बारे में जो रही आकर्षण का केंद्र:

10.फोक्सवैगन टी-रॉक

Volkswagen T-Roc Sold Out For 2020Volkswagen T-Roc Sold Out For 2020

  • प्राइस - 19.99 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - टर्बो पेट्रोल

  • गियरबॉक्स - 7-स्पीड डीएसजी

  • महीने में औसत बिक्री - 1000 यूनिट्स

2020 में फोक्सवैगन टी रॉक की सभी यूनिट बिक चुकी है क्योंकि भारत में इसकी 1000 यूनिट्स ही इंपोर्ट कराई गई थी। 40 दिन के अंदर इसकी सभी यूनिट्स बिक गई। इस कार में 1.5 लीटर टीएसआई इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी प्राइस काफी ज्यादा है मगर लॉन्च होते ही इसे अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिल गई। टी रॉक को 2021 में फिर से पेश किया जाएगा जहां इसकी असें​बलिंग भारत में ही होगी। 

9.टोयोटा अर्बन क्रूजर

You Can Drive Home The Toyota Urban Cruiser From Mid-October

टोयोटा ने इस साल सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर को लॉन्च किया है। हालांकि ये मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का रीबैज्ड वर्जन है। ग्लैंजा के बाद ये टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया दूसरा प्रोडक्ट है। इसमें विटारा ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि विटारा ब्रेजा और अर्बन क्रूजर में छोटे मोटे अंतर जरूर है जैसे कि नई ग्रिल और नए डिजाइन का बंपर।

8. टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

Do Electric Cars And Monsoons Go Together? Myths Busted!

  • प्राइस - 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - इलेक्ट्रिक

  • गियरबॉक्स - ड्राइविंग मोड्स के साथ सिंगल स्पीड

  • महीने में औसत बिक्री - 200 यूनिट्स

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक भारत में अब तक ​की लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस साल जनवरी में लॉन्च हुई इस कार ने काफी ग्राहकों को आकर्षित किया। आईसी इंजन वाली टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी की प्राइस में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं है और इसकी रेंज भी 312 किलोमीटर है। नेक्सन की तरह इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली है और ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बनी हुई है। इसमें 30.6 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है जो 129 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

7.होंडा सिटी पांचवा जनरेशन मॉडल

2020 Honda City: First Drive Review

  • प्राइस - 10.90 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - पेट्रोल और डीजल

  • गियरबॉक्स - 6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी (केवल पेट्रोल)

  • महीने में औसत बिक्री - 2500 यूनिट्स

होंडा सिटी के न्यू जनरेशन मॉडल को जून में लॉन्च किया गया था और ये काफी महीनों तक बेस्ट सेलिंग सेडान रही थी। इसके चौथे जनरेशन मॉडल के मुकाबले नया पांचवा जनरेशन मॉडल ज्यादा बड़ा और ज्यादा स्पेशियस है। बता दें कि नई होंडा सिटी के साथ साथ इसका चौथा जनरेशन मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। नई होंडा सिटी में काफी नए फीचर्स भी दिए गए हैं और इसमें पुराने मॉडल वाले ही पेट्रोल डीजल इंजन लगे हैं। इसके 1.5 लीटर आई वीटेक इंजन को अपडेट किया गया है जिसके बाद ये सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार भी बन गई है। 

यह भी पढ़ें:ये हैं इस साल की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार

6.नई हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta

  • प्राइस - 9.82 लाख रुपये से लेकर 17.32 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल 

  • गियरबॉक्स - 6-स्पीड मैनुअल / सीवीटी (पेट्रोल) / 6-स्पीड  ऑटोमैटिक (डीजल) / 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल)

  • महीने में औसत बिक्री - 10000 यूनिट्स

नई हुंडई क्रेटा को मार्च में लॉन्च किया गया था और लॉकडाउन पीरियड में इसको अच्छी खासी बुकिंग मिली थी। इसकी पॉपुलैरिटी का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि महीने में औसतन इसको 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा मिल जाता है। नई क्रेटा में स्टाइलिंग अपडेट्स के साथ कई नए सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें तीन तरह के इंजन और 4 तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे गए हैं। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल एवं डीजल इंजन का  ऑप्शन दिया गया है। 

5.निसान मैग्नाइट

Nissan Magnite Review: In Pictures

  • प्राइस - 4.99 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल

  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल/सीवीटी (केवल टर्बो पेट्रोल)

निसान मैग्नाइट को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है जो काफी चर्चाओं में बनी हुई है। लॉन्च होने के 15 दिन के अंदर ही इसे 15,000 यूनिट से ज्यादा बुकिंग मिल गई। कंपनी ने इसकी प्राइस काफी कम रखी है और प्रीमियम फीचर्स दिए हैं। ये सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारों से लाख रुपये तक सस्ती है। 6 लाख रुपये तक के बजट में आप ये छोटी एसयूवी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ये हैं इस साल की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार

4. टाटा अल्ट्रोज

Tata Altroz: First Drive Review

  • प्राइस - 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - पेट्रोल और डीजल

  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल

  • महीने में औसत बिक्री - 4000 यूनिट्स

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज कंपनी की सबसे बड़ी पेशकश रही है। इसकी स्टाइलिंग काफी अलग है और स्टांस भी काफी अच्छा है। 90 डिग्री डोर, सी-पिलर डोर हैंडल्स और शार्प लाइन की वजह से इसे बेस्ट लुकिंग हैचबैक कहा जा सकता है। अल्ट्रोज को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है जिससे ये सबसे सेफ हैचबैक कार है और इसकी पॉपुलैरिटी की एक वजह ये भी है। अल्ट्रोज में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है मगर इसमें अभी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद नहीं है। जल्द ही इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा जिससे ये और भी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। 

3.किया सोनेट

  • प्राइस - 6.71 लाख रुपये से लेकर 12.99 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल

  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड मैनुअल (टर्बो पेट्रोल और डीजल) / 7-स्पीड डीसीटी (केवल टर्बो पेट्रोल) / 6-स्पीड आईएमटी क्लचलैस मैनुअल (केवल टर्बो पेट्रोल) / 6-स्पीड  ऑटोमैटिक (डीजल)

  • महीने में औसत बिक्री - 10,000 यूनिट्स

किया सोनेट ने एक ही दिन में 6,000 बुकिंग के साथ सभी रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे। सोनेट में तीन तरह के इंजन और 5 तरह के गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें एयर प्योरिफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप्स, वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें आईएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन रखा गया है जो अपने आप में ही एक नई टेक्नोलॉजी है। 

2.थर्ड जनरेशन आई20

Hyundai i20 First Drive Review

  • प्राइस - 6.79 लाख रुपये से लेकर 11.32 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन - पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल

  • गियरबॉक्स - 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी (पेट्रोल) / 6-स्पीड मैनुअल (डीजल) / 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल)

इस साल हुंडई की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक नई आई20 भी रही। इसके न्यू जनरेशन मॉडल का डिजाइन काफी स्पोर्टी है और इसमें नए फीचर्स के साथ साथ टर्बो पेट्रोल इंजन का  ऑप्शन भी रखा गया है। दिवाली के समय लॉन्चिंग से पहले इसे 30,000 बुकिंग मिल गई थी। सबसे महंगी हैचबैक कार में से एक होने के बावजूद लोग इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट बुक करा रहे हैं। नई आई20 में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस तरह ये फिलहाल सबसे पावरफुल हैचबैक बनी हुई है। 

1.नई महिंद्रा थार

2020 Mahindra Thar First Look Review

  • प्राइस: 11.90 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये

  • फ्यूल ऑप्शन : पेट्रोल और डीजल

  • गियरबॉक्स - 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड  ऑटोमैटिक

  • महीने में औसत बिक्री - 2500 यूनिट्स

इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में नई महिंद्रा थार रही है। बुकिंग के आंकड़े बढ़ने के साथ साथ अब थार का वेटिंग पीरियड 9 से 10 महीने तक पहुंच गया है। पूरी तरह से बदली हुई थार में नए इंजन और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं इस कार में पहले से ज्यादाकंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स भी​ दिए गए हैं। इसमें दो तरह की रूफ का ऑप्शन भी रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: ये हैं 2020 की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience