• English
    • Login / Register

    किया केरेंस एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू

    प्रकाशित: फरवरी 15, 2022 01:10 pm । सोनू

    • 556 Views
    • Write a कमेंट

    किया केरेंस 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।

    Kia Carens

    • किया कारेन्स की प्राइस 8.99 लाख से 16.99 लाख रुपये के बीच है।
    • यह पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध है।
    • इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है।
    • इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
    • इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेकंड रो के लिए वन टच इलेक्ट्रिक टंबल दिया गया है।
    • पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट और ऑल व्हील ब्रेक्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

    किया केरेंस एमपीवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इच्छुक ग्राहक इसे नजदीकी डीलरशिप से या फिर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। इसे अब तक करीब 20,000 बुकिंग मिल चुकी है।

    Kia Carens

    किया कारेंस पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी आर लग्जरी प्लस में उपलब्ध है।

    यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

    वेरिएंट

    1.5-लीटर पेट्रोल-एमटी

    1.5-लीटर डीजल-एमटी

    1.5-लीटर डीजल-एटी

    1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल-एमटी

    1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल-डीसीटी

    प्रीमियम

    8.99 लाख रुपये

    10.99 लाख रुपये

    -

    10.99 लाख रुपये

    -

    प्रेस्टीज

    9.99 लाख रुपये

    11.99 लाख रुपये

    -

    11.99 लाख रुपये

    -

    प्रेस्टीज प्लस

    -

    13.49 लाख रुपये

    -

    13.49 लाख रुपये

    -

    लग्जरी

    -

    14.99 लाख रुपये

    -

    14.99 लाख रुपये

    -

    लग्जरी प्लस (6/7-सीटर)

    -

    16.19 लाख रुपये

    16.99 लाख रुपये

    16.19 लाख रुपये

    16.99 लाख रुपये

    किआ केरेंस कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। 6 सीटर का ऑप्शन इसके टॉप मॉडल लग्जरी प्लस तक ही सीमित है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट सेकंड रो सीट के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल डाउन फंक्शन दिया गया है।

    Kia Carens

    यहां देखिए इसकी साइजः

    लंबाई

    4540 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1800 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1708 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2780 मिलीमीटर

    किया केरेंस तीन इंजन और तीन गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार हैः-

    इंजन

    1.5-लीटर पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    115पीएस

    115पीएस

    140पीएस

    टॉर्क

    144एनएम

    250एनएम

    242एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल

    6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक

    6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड डीसीटी

    माइलेज

    15.7किलोमीटर प्रति लीटर

    21.3किलोमीटर प्रति लीटर / 18.4किलोमीटर प्रति लीटर

    16.2किलोमीटर प्रति लीटर / 16.5किलोमीटर प्रति लीटर

    किया केरेंस फीचर लोडेड कार है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, डीआरएल और टेललैंप्स, 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पडल शिफ्टर्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Kia Carens

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स व वाइपर्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं। 

    किया कारेन्स का कंपेरिजन मारुति अर्टिगा, एक्सएल6 और महिंद्रा मराजो से है।

    यह भी देखें: किया केरेंस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया केरेंस

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience