2023 टाटा नेक्सन ईवी में रेगुलर नेक्सन के मुकाबले क्या कुछ मिलेगा अलग, जानिए यहां
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन ईवी से पर्दा उठ गया है और इसके सभी फीचर व स्पेसिफिकेशन की सभी जानकारी अब सामने आ गई है। टाटा ने इसका डिजाइन नई नेक्सन जैसा ही रखा है, लेकिन इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए गए हैं। केवल कॉस्मेटिक अपडेट और पावरट्रेन के मोर्चे भी यह रेगुलर नेक्सन से अलग नही है, बल्कि नई नेक्सन ईवी में कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं।
नया कलर और अलग लुक
नेक्सन ईवी और आईसीई पावर्ड नेक्सन की फ्रंट प्रोफाइल में सबसे बड़ा अंतर है, जो इन दोनों को एक-दूसरे से अलग दिखाते हैं। नेक्सन ईवी में पूरी चौड़ाई तक एलईडी स्ट्रिप लगी है और आगे की तरफ इसमें क्लोज्ड ग्रिल दी गई है। चार्जिंग के दौरान इसमें लाइट भी जलती है जिससे पता चलता है कि ये चार्ज हो रही है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे कलर ऑप्शन, जानिए यहां
टाटा ने नेक्सन ईवी एम्पावर्ड वेरिएंट में नया ‘एम्पावर्ड ऑक्साइड’ कलर ऑप्शन भी शामिल किया है। यही कलर ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट के साथ भी दिखा था।
बड़ा और बेहतर इंफोटेनमेंट
रेगुलर नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, लेकिन नई नेक्सन ईवी में इससे भी ज्यादा बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
फेसलिफ्ट नेक्सन की तरह यह इंफोटेनमेंट सिस्टम भी वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी में आर्केड.ईवी फीचर भी दिया गया है जो आईसीई पावर्ड नेक्सन में नहीं मिलता है। आर्केड.ईवी एक एप स्टोर है जिसके जरिए आप नेक्सन ईवी के 10.25-इंच और 12.3-इंच स्क्रीन में कई तरह के एप डाउनलोड कर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप गेम खेल सकते हैं, म्यूजिक एप डाउनलोड कर सकते हैं और नेटफिल्क्स, होटस्टार, और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी एप पर वीडियो स्ट्रिम कर सकते हैं। इस फंक्शन का उद्देश्य गाड़ी चार्जिंग के दौरान आपका टाइम पास करना है और ड्राइव के वक्त आप इन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अतिरिक्त सेफ्टी फीचर
नेक्सन ईवी और नेक्सन आईसीई दोनों में कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। नेक्सन ईवी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं।
यहां देखिए नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के वेरिएंट, बैटरी पैक और पावरट्रेन की पूरी जानकारी।
यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
लॉन्च और प्राइस
इन दोनों कारों को अलग-अलग दिन शोकेस किया गया था, लेकिन इन दोनों की प्राइस का खुलासा 14 सितंबर को होगा। फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वहीं नई नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। आईसीई पावर्ड नेक्सन कार का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति ब्रेजा से होगा। नेक्सन ईवी की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से रहेगी।