2024 हुंडई क्रेटा के डिजाइन स्कैच हुए जारीः 16 जनवरी को होगी लॉन्च, फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई अहम जानकारियां आई सामने
- नई ग्रिल,नई हेडलाइट्स और ज्यादा दमदार सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है क्रेटा के फ्रंट में
- इनवर्टेड एल शेप्ड डिजाइन के साथ फुल विड्थ एलईडी डीआरएल्स का भी दिया गया है फीचर
- फ्रंट की तरह इनवर्टेड एल शेप्ड सिग्नेचर के साथ नए कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है इसके रियर में
- किआ सेल्टोस की तरह इंटीग्रेटेड ड्युअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है इसमें
- 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की भी दी जाएगी चॉइस
16 जनवरी 2024 को हुंडई क्रेटा का अपडेटेड मॉडल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और कंपनी लगातार इसके टीजर भी जारी कर रही है। अब हुंडई ने इसके कुछ डिजाइन स्कैच भी जारी किए हैं जिनके जरिए इस एसयूवी के फ्रंट और रियर लुक को देखा जा सकता है। इन डिजाइन स्कैच में कैसी नजर आ रही है नई क्रेटा, देखिए आगे:
फ्रंट
अपडेट मिलने के बाद हुंडई क्रेटा पहले से ज्यादा बोल्ड नजर आ रही है क्योंकि इसके फ्रंट में नई रेक्टेंगुलर ग्रिल और दमदार स्किड प्लेट दी गई है। इसमें बोनट की पूरी चौड़ाई को कवर करती इनवर्टेड एल शेप्ड डिजाइन के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और हेडलाइट्स के लिए अपडेटेड स्कवायर शेप की हाउसिंग दी गई है। कुल मिलाकर ये डिजाइन स्कैच 2024 हुंडई क्रेटा के एक्सटीरियर डिजाइन की लीक हुई तस्वीरों से मैच कर रहे हैं।
रियर
पीछे से भी क्रेटा 2024 मॉडल काफी बोल्ड नजर आ रही है जिसमें फ्रंट की तरह इनवर्टेड एल शेप्ड सिग्नेचर के साथ नए कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यहां भी एक दमदार स्किड प्लेट दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट के माइलेज की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
एकदम नया होगा केबिन और पहले से ज्यादा मिलेंगे फीचर्स
नई हुंडई क्रेटा का डैशबोर्ड एकदम नए डिजाइन का होगा जहां 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्युअल स्क्रीन सेटअप नजर आएगा। नई हुंडई क्रेटा कार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा के वेरिएंट और इंजन से जुड़ी जानकारी आई सामने, 16 जनवरी को होगी लॉन्च
नई क्रेटा में 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ ज्यादा सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया गया है।
नए टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
नई हुंडई क्रेटा मे इसबार 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलना भी जारी रहेंगे जिनमें 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। साथ ही इसमें 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी मिलेगी जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।
संभावित कीमत और मुकाबला
2024 हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस