2024 हुंडई क्रेटा के एक्सटीरि यर डिजाइन की तस्वीरें हुई लीक, 16 जनवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 08, 2024 02:55 pm । स्तुति । हुंडई क्रेटा
- 603 Views
- Write a कमेंट
-
नई हुंडई क्रेटा एसयूवी की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है।
-
इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर नई एलईडी लाइटिंग, नए अलॉय व्हील्स और नई डिजाइन की ग्रिल दी जाएगी।
-
नई फ्रंट और रियर प्रोफाइल के चलते यह एसयूवी कार पहले से ज्यादा दमदार नजर आएगी।
-
इसमें 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस फीचर्स जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
-
इसमें तीन इंजन और चार गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें नई वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा।
-
भारत में 2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है जिसमें इस एसयूवी कार की साफ झलक नज़र आ रही है। भारत में नई क्रेटा एसयूवी को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले हुंडई ने टीज़र में एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन की झलक दिखाई थी। हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और ऑथोराइज़्ड डीलरशिप्स पर लेनी शुरू कर दी है।
नया लुक
इस एसयूवी कार की फ्रंट प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं। आगे की तरफ इसमें नई वेन्यू कार की तरह रेक्टेंगुलर ग्रिल दी गई है जिसके पास में चौड़ी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई हैं, जिस पर इन्वर्टेड एल-शेप्ड सिग्नेचर मिलता है। आगे की तरफ इसमें मौजूदा क्रेटा (स्प्लिट लेआउट) के मुकाबले एलईडी हेडलाइटों को स्क्वायर शेप्ड हाउसिंग में फिट किया गया है। एलईडी हेडलाइट्स के नीचे की तरफ इसमें चौड़ा बंपर दिया गया है जिस पर बड़ी सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट मिलती है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्टाइलिश नए अलॉय व्हील्स के अलावा ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। जबकि, रियर साइड पर इसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और मॉडिफाइड बंपर पर बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। नई क्रेटा कार लुक्स के मामले में मौजूदा मॉडल से ज्यादा दमदार नज़र आती है।
केबिन अपडेट
नई हुंडई क्रेटा एसयूवी के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम दी गई है। इस गाड़ी की डैशबोर्ड डिज़ाइन पहले से एकदम नई है और इसमें किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह ही डैशबोर्ड पर ड्यूल डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इसमें पैसेंजर साइड डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्से पर पियानो ब्लैक पैनल दिया गया है जिस पर साइड एसी वेंट्स भी मिलते हैं, जबकि इसके नीचे की तरफ नए ओपन स्टोरेज स्पेस के साथ एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। इस अपडेटेड एसयूवी कार में स्लीक सेंट्रल एसी वेंट्स और अपडेटेड टच एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है।
इसका लोअर सेंटर कंसोल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल से कनेक्टेड है, लेकिन इसकी डिज़ाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर किए गए हैं। लोअर सेंटर कंसोल पर इसमें वायरलैस फोन चार्जिंग डॉक के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, गियर शिफ्टर और फ्रंट कपहोल्डर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां
फीचर्स
नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के चलते इस गाड़ी में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे नए फीचर्स जुड़ गए हैं।
इसके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले फीचर्स: पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी मिलने जारी रहेंगे।
इंजन
नई हुंडई क्रेटा एसयूवी में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। यहां देखें इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल:
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, सीवीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
वरना सेडान में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, जबकि क्रेटा एसयूवी में इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
संभावित कीमत व मुकाबला
2024 हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस