• English
  • Login / Register

2024 हुंडई क्रेटा का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 04, 2024 11:47 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा

  • 352 Views
  • Write a कमेंट

2024 Hyundai Creta: Buy or Hold

कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कारें आने और मौजूदा कारों को अपडेट मिलने से कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा हो गया है। जल्द इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा कार को नया फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। हुंडई अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को इस महीने के अंत में लॉन्च करेगी। इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यदि आप भी कोई नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो क्या आपको नई हुंडई क्रेटा का इंतज़ार करना चाहिए या फिर सेगमेंट की कोई दूसरी कार को खरीदना चाहिए? इसके बारे में जानेंगे आगे:

एक्स-शोरूम प्राइस 

2024 हुंडई क्रेटा 

10.50 लाख रुपये से शुरू (संभावित) 

किया सेल्टोस 

10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये 

मारुति ग्रैंड विटारा/ टोयोटा हाइराइडर 

10.70 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये / 11.14 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये 

फोक्सवैगन टाइगन / स्कोडा कुशाक 

11.62 लाख रुपये से 19.76 लाख रुपये / 11.89 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये 

होंडा एलिवेट 

11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये 

एमजी एस्टर 

10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 

9.99 लाख रुपये से 12.74 लाख रुपये 

नई किया सेल्टोस : शानदार लुक्स, दमदार फीचर्स और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ कई सारे ट्रांसमिशन ऑप्शंस के लिए खरीदें 

Kia Seltos

नई किया सेल्टोस को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिज़ाइन पहले से एकदम नई है और इसमें नए डिज़ाइन का केबिन भी दिया गया है। इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, साथ ही इसमें पुराने 1.4-लीटर इंजन के मुकाबले अब नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है। इस एसयूवी कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल 2 एडीएएस फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

मारुति ग्रैंड विटारा / टोयोटा हाइराइडर : हाइब्रिड पावरट्रेन और सेगमेंट बेस्ट माइलेज के लिए खरीदें

Maruti Grand Vitara
Toyota Urban Cruiser Hyryder

मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर सेगमेंट की इकलौती दो कारें हैं जिनमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। इन दोनों एसयूवी कारों की फीचर लिस्ट काफी अच्छी है और इनसमें प्रीमियम एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन दी गई है। इन दोनों एसयूवी कारों के नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलता है। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह दोनों एसयूवी कारें सेगमेंट में सबसे शानदार माइलेज देती है, लेकिन बैटरी पैक की गलत पोज़िशनिंग के चलते इसमें बूट स्पेस कम मिलता है।

फोक्सवैगन टाइगन/ स्कोडा कुशाक : शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन सेफ्टी के लिए खरीदें

Volkswagen Taigun
Skoda Kushaq

यदि आप अपनी कार से शानदार परफॉर्मेंस और रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो ऐसे में फोक्सवैगन टाइगन या स्कोडा कुशाक में से किसी कार को चुन सकते हैं। इन दोनों एसयूवी कारों में 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। यह सेगमेंट की इकलौती दो कारें हैं जिन्हें ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। यह दोनों एसयूवी कारें शानदार परफॉर्मेंस देती है और इनमें दमदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि, इन दोनों कारों का केबिन और फीचर लिस्ट थोड़ी पुरानी हो चुकी है, ऐसे में इन्हें अपडेट की दरकार है।

होंडा एलिवेट : अफोर्डेबिलिटी और शानदार केबिन के लिए खरीदें 

Honda Elevate

होंडा एलिवेट सेगमेंट की सबसे नई कार है जिसमें केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। हालांकि, यह इंजन रोमांचक परफॉर्मेंस नहीं देता है, लेकिन यह स्मूद ड्राइव एक्सपीरिएंस जरूर देता है। एलिवेट कार में सभी काम के फीचर्स दिए गए हैं और इस गाड़ी का केबिन काफी प्रीमियम नज़र आता है। सेगमेंट के दूसरे मॉडल्स की तुलना में एलिवेट को चुनने का एक दूसरा महत्वपूर्ण कारण इसकी कीमत है, इसका टॉप मॉडल मुकाबले में मौजूद कारों के टॉप मॉडल से 4 लाख रुपये तक सस्ता है।

यह भी पढ़ें: जापान में होंडा एलिवेट फील्ड एक्सप्लोरर कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

एमजी एस्टर : आकर्षक केबिन और एडीएएस फीचर्स के लिए खरीदें 

MG Astor

एमजी एस्टर सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें एडीएएस फीचर्स दिए गए थे। इस गाड़ी का केबिन लुक्स में काफी सिंपल नज़र आता है। सेगमेंट की दूसरी कारों में ब्लैक, बेज और व्हाइट कलर थीम मिलती है, जबकि एस्टर कार में ब्राइट रेड कलर थीम दी गई है जो ना सिर्फ इसके डैशबोर्ड पर नज़र आती है बल्कि सीट अपहोल्स्ट्री में भी देखने को मिलती है। इस गाड़ी की केबिन क्वालिटी काफी अच्छी है और यह प्रीमियम अहसास भी दिलाता है। इसमें एआई असिस्टेंट समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। एस्टर एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। यदि आप अपनी कार में स्पोर्टी केबिन चाहते हैं तो ऐसे में एस्टर कार को चुनना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस : 7-सीटर लेआउट, कम्फर्टेबल राइड क्वालिटी और सस्ती प्राइस के लिए खरीदें

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस सेगमेंट की इकलौती कार है जो 7-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। 5-सीटर एसयूवी बनाने के लिए इसकी तीसरी रो की सीटों को हटाया भी जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। सी3 एयरक्रॉस कार में ऑटोमेटिक और डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है। इस गाड़ी की राइड और हैंडलिंग क्वालिटी काफी अच्छी है और इसमें पैसेंजर्स को अच्छा-ख़ासा कंफर्ट भी मिलता है। सी3 एयरक्रॉस सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल कार है जिसकी शुरूआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट कार है जो अपनी बड़ी फैमिली के लिए एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की तलाश कर रहे हैं।

2024 हुंडई क्रेटा : नए फीचर्स, दमदार सेफ्टी, नई डिज़ाइन और टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए करें इंतज़ार

2024 Hyundai Creta

2024 हुंडई क्रेटा एसयूवी में नई सेल्टोस वाली कई सारी समानताएं देखने को मिलेंगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो नई हुंडई वरना कार में पहले से मिलता है। नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्सटीरियर डिज़ाइन पहले से एकदम नई होगी और इसमें नए डिज़ाइन का केबिन भी दिया जाएगा। इसमें सेल्टोस वाले लेवल 2 एडीएएस फीचर्स भी मिलेंगे। इस अपकमिंग एसयूवी कार में वरना वाले कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, एसी और इंफोटेनमेंट के लिए स्विचेबल कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हो सकते हैं। अनुमान है कि इस गाड़ी के केबिन में सॉफ्ट टच मटीरियल और लेदरेट पैडिंग भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा के वेरिएंट और इंजन से जुड़ी जानकारी आई सामने, 16 जनवरी को होगी लॉन्च

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience