वास्तव में एमजी कॉमेट ईवी फुल चार्ज में कितने किलोमीटर का कर सकती है सफर, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 20, 2023 11:12 am । सोनूएमजी कॉमेट ईवी

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

MG Comet EV

  • कॉमेट ईवी की सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है।
  • इसमें रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
  • इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है।

एमजी कॉमेट ईवी इस साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च हुई थी और इसका मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से है। एमजी कॉमेट भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एमजी का दावा है कि ये छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी फुल चार्ज में 230 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। हाल ही में हमने इसका टेस्ट किया है और यह जानने की कोशिश की है कि वास्तव में ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में कितनी रेंज देती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

सबसे पहले बात करते हैं कॉमेट ईवी के स्पेसिफिकेशन के बारे मेंः

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

MG Comet EV Charging Port

बैटरी पैक

17.3केडब्ल्यूएच

पावर

42पीएस

टॉर्क

110एनएम

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

सर्टिफाइड रेंज

230 किलोमीटर

एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार खासतौर पर सिटी ड्राइविंग के लिए बनी है। इसमें पीछे वाले पहियों पर इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जिसे छोटे 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक गाड़ी फुल चार्ज में 230 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है, जो टाटा टियागो ईवी से कुछ ही किलोमीटर कम है। हमारे टेस्ट में वास्तव में इस कार ने दी कितनी रेंज, जानेंगे आगेः

ऑन रोड रेंज

MG Comet EV

हमने कॉमेट ईवी की रियल रेंज का पता लगाने के लिए इसे तब तक चलाया जब तक कि इसकी बैटरी 100 से 0 प्रतिशत नहीं हो गई। कॉमेट ईवी सिटी ड्राइविंग के लिए बनी है, ऐसे में हमने इसे हाईवे के बजाए शहर में ही चलाया। हमारे टेस्ट में कार की एसी 24 डिग्री पर सेट थी और फेन की स्पीड 2 पर सेट थी।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: नए केबिन की दिखी झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च

इन सभी पैरामीटर के साथ कॉमेट ईवी ने फुल चार्ज में 182 किलोमीटर की रेंज दी जो कंपनी के बताए आंकड़ों से करीब 50 किलोमीटर कम थी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सिटी ड्राइव के हिसाब से 180 किलोमीटर से ज्यादा रेंज काफी अच्छी है और इतने में आप एक बार फुल चार्ज करके आराम से एक सप्ताह तक कार ड्राइव कर सकते हैं। एमजी कॉमेट ईवी फास्ट चार्जर सपोर्ट नहीं करती है। यह 3.3किलोवॉट चार्जर से 7 घंटा में फुल चार्ज हो जाती है।

बैटरी लेवल घटने साथ नोटिस में आई ये चीजें

MG Comet EV Climate Control

हमारे टेस्ट में कॉमेट ईवी की बैटरी घटने के साथ कुछ चीजें नोटिस में आई। जब कार की बैटरी का चार्ज 26 प्रतिशत पहुंच गया, तब इसके थ्रोटल का रिस्पॉन्स कम हो गया था। फिर जैसी ही बैटरी 10 प्रतिशत और कम हुई यह चीज ज्यादा महसूस होने लगी।

यह भी पढ़ें: जल्द भारत में लॉन्च होंगी टेस्ला की कारें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने की घोषणा

हालांकि दूसरी इलेक्ट्रिक कारों के कंपेरिजन में इस दौरान इसकी स्पीड काफी अच्छी रही। बैटरी 2 प्रतिशत बचने के दौरान भी कॉमेट ईवी 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर दौड़ रही थी, जिसे सिटी ड्राइव के हिसाब से काफी अच्छा कहा सकता है। कार की बैटरी खत्म होने तक इसकी एसी बंद नहीं होती है, हालांकि आपको इसमें ऑटो स्विच ऑफ का फंक्शन मिलता है।

हमारी राय

MG Comet EV Rear

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि आप एमजी कॉमेट ईवी को बिना किसी परेशानी के अपने रोजाना के कामों में आने-जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है और इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवीसिट्रोएन ईसी3 से है। यह साइज में इन दोनों कारों से भले ही छोटी है, लेकिन प्रीमियम फीचर और स्टाइलिश डिजाइन के साथ इस चीज की भरपाई हो जाती है।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी कॉमेट ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience