Login or Register for best CarDekho experience
Login

जून 2024 कार सेल्स रिपोर्ट: मारुति,हुंडई और टाटा बने भारत के टॉप कार सेलिंग ब्रांड्स,जानिए दूसरी कंपनियों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: जुलाई 08, 2024 02:09 pm । भानु
173 Views

जून 2024 में मारुति सुुजुकी,हुंडई और टाटा मोटर्स देश के टॉप सेलिंग कार ब्रांड रहे। पिछले महीने मारुति ने अकेले ही 1 लाख से ज्यादा कारें बेची वहीं हुंडई ने भी 50,000 से ज्यादा कारें बेची। इसके अलावा किस कार ब्रांड ने जून 2024 बेची कितनी कारें ये आप देखेंगे आगे:

ब्रांड

जून 2024

मई 2024

मासिक ग्रोथ %

जून 2023

सालाना ग्रोथ %

मारुति सुजुकी

1,37,160

1,37,952

-0.6%

1,33,027

3.1%

हुंडई

50,103

50,201

-0.2%

50,001

0.2%

टाटा

43,527

47,885

-9.1%

47,240

-7.9%

महिंद्रा

40,022

41,008

-2.4%

32,585

22.8%

टोयोटा

25,752

18,700

37.7%

18,237

41.2%

किआ

21,300

19,968

6.7%

19,391

9.8%

होंडा

4,804

4,351

10.4%

5,080

-5.4%

एमजी

4,664

4,485

3.5%

5,125

-9.4%

रेनो

3,553

3,707

-4.2%

5,450

-34.8%

फोक्सवैगन

3,260

3,049

6.9%

3,394

-3.9%

  • हमेशा की तरह इसबार भी मारुति देश का सबसे ज्यादा कार बेचने वाला ब्रांड रहा जिसकी जून 2024 में 1.37 लाख यूनिट्स जो हुंडई,टाटा और महिंद्रा की कुल बिक्री से भी ज्यादा रही। कंपनी की मई 2024 की बिक्री भी लगभग इतनी ही रही है। वहीं सालाना बिक्री में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  • हुंडई ने पिछले महीने 50,000 यूनिट्स कारें बेची जो कि देश का दूसरा सबसे ज्यादा कार बेचने वाला ब्रांड रहा। कंपनी की मासिक बिक्री और सालाना बिक्री इसी तरह की बनी हुई है।
  • जून 2024 में टाटा ने 43,000 कारें बेची जो कि देश की तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही। हालांकि कंपनी की मासिक और सालाना बिक्री में क्रमश: 9 और 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

  • टाटा के बाद महिंद्रा ही एकमात्र ऐसा कार ब्रांड रहा जिसने 40,000 यूनिट्स से ज्यादा कारें बेची। कंपनी की मासिक बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट जरूर आई है मगर सालाना बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी है।
  • टोयोटा की मासिक एवं सालाना बिक्री में क्रमश: 38 और 41 प्रतिशत की बढ़त हुई है जिसकी जून 2024 में 25,000 से ज्यादा कारें बिकी।
  • मई 2024 के मुकाबले जून 2024 में किआ ने 1300 यूनिट्स ज्यादा कारें बेची जिसकी सालाना बिक्री में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
  • होंडा की मासिक बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है जिसकी जून 2024 में 4800 यूनिट्स कारें बिकी मगर कंपनी की सालाना बिक्री 5.5 प्रतिशत गिरी है।
  • एमजी ने भी जून 2024 में 4600 यूनिट्स कारें बेची जिसकी सालाना बिक्री 9 प्रतिशत गिरी है।
  • जून 2024 में रेनो ने 3500 कारें बेची है। वहीं कंपनी की मासिक बिक्री में 4 प्रतिशत तो सालाना बिक्री में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

  • इस लिस्ट में फोक्सवैगन 10वे स्थान पर है जिसकी जून 2024 में 3000 यूनिट्स बिकी।
Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत