भारत में जून 2023 में लॉन्च होंगी ये 3 नई कार
प्रकाशित: मई 29, 2023 12:27 pm । सोनू । मारुति जिम्नी
- 180 Views
- Write a कमेंट
भारत में अगले महीने यानी जून में कुछ नई कारें लॉन्च होंगी और इसी दौरान कई अपकमिंग कारों से पर्दा भी उठाया जाएगा। जून में मारुति अपनी ऑफ रोडिंग कार जिम्नी को उतारने जा रही है, वहीं हुंडई और होंडा भी अपनी नई एसयूवी कारों को पेश करने वाली है।
जून में कौन-कौनसी कारें होंगी लॉन्च, ये हम जानेंगे आगेः
मारुति जिम्नी
चार साल के लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार भारत में जिप्सी की जगह नई कार लॉन्च होने जा रही है। मारुति ने जिम्नी के 5-डोर अवतार को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। जिम्नी कार में 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें एलईडी हेडलैंप्स, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इस मारुति कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट को 6 जून को पेश किया जाएगा। करीब छह साल बाद होंडा भारत में एक ब्रांड न्यू कार उतार रही है और इसके साथ कंपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। एलिवेट में सिटी वाला 1.5-लीटर आईवीटेक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बाद में कंपनी इसमें सिटी हाइब्रिड वाला स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी दे सकती है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
मर्सिडीज-बेंज एएमजी एसएल55
12 साल के बाद मर्सिडीज की आईकॉनिक ‘एलएस’ नेमप्लेट फिर से भारत में एंट्री करने जा रही है। भारत में सातवीं जनरेशन मर्सिडीज-बेंज एलएस को लॉन्च किया जाएगा और यहां एएमजी 55 4मैटिक प्लस मॉडल उतारा जाएगा, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और रियर-व्हील स्टीयरिंग स्टैंडर्ड मिलेगा। इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया जाएगा जो महज 3.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोेरूम) रखी जा सकती है।