• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट माइलेज के मोर्चे पर ग्रैंड विटारा और हाइराइडर को दे सकती है कड़ी टक्कर, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 23, 2023 08:11 pm । सोनूhonda elevate

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

होंडा एलिवेट से 6 जून को पर्दा उठेगा

Honda Elevate

  • होंडा एलिवेट में सिटी सेडान वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं।
  • इसमें सिटी हाइब्रिड वाला 1.5-लीटर इंजन, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी दिया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सेडान का सर्टिफाइड माइलेज 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर है और हम एसयूवी से भी इतना ही माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं।
  • एलिवेट का हाइब्रिड मॉडल ग्रैंड विटारा और हाइराइडर को टक्कर देगा जिनका सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • एलिवेट एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

होंडा अगस्त तक एलिवेट नाम से भारत में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारने वाली है। इस कार से अगले महीने पर्दा उठेगा। इसकी ऑफलाइन बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

Honda Compact SUV

नई होंडा एसयूवी के मैकेनिकल डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि ये पेट्रोल इंजन में आएगी, और इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। होंडा एलिवेट में सिटी सेडान वाला 121पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: होंडा सिटी हाइब्रिड मॉडल में दिया जाने वाला ई:एचईवी सिस्टम कैसे करेगा काम, सबकुछ जानिए यहां

एलिवेट कार में सिटी हाइब्रिड वाला 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जा सकता है। इस पावरट्रेन में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 126पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर है। एलिवेट एसयूवी में यह पावरट्रेन इतना ही माइलेज दे सकता है।

होंडा एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फॉक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से होगा। इनमें केवल मारुति और टोयोटा कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों में 116पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जिनका सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Grand Vitara

एलिवेट में एडीएएस फीचर भी दिए जाएंगे जो इस सेगमेंट में केवल एमजी एस्टर में दिए गए हैं। टीजर इमेज के अनुसार इसका एक्सटीरियर स्पोर्टी होगा, जिसमें एलईडी लाइटिंग और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड असल में कितना माइलेज देती है, जानिए यहां

होंडा एलिवेट की कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन शायद इसमें लॉन्च के दौरान नहीं दिया जाएगा, बल्कि यह पावरट्रेन इसमें बाद में शामिल किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
subhadutta champatiray
May 28, 2023, 10:06:28 PM

It will be a nice car.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience