मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड असल में कितना माइलेज देती है, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 26, 2022 10:44 am । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

क्या ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 28 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब का माइलेज देगी, जानेंगे यहां

Maruti Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा (maruti grand vitara) को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। यह मारुति की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी। इसमें सेगमेंट एक्सक्लूसिव माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेंगे। साथ ही इसके माइल्ड-हाइब्रिड एमटी वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

मारुति के अनुसार ग्रैंड विटारा का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। ये कार ऑन-रोड कितना माइलेज देगी, ये जानेंगे यहांः

स्पेसिफिकेशन

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

पावर

116पीएस (संयुक्त)

टॉर्क

122एनएम

गियरबॉक्स

ई-सीवीटी (सिंगल स्पीड गियरबॉक्स)

सर्टिफाइड माइलेज

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

25.45 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

21.97 किलोमीटर प्रति लीटर

Maruti Grand Vitara

सिटी और हाईवे दोनों जगह इसके माइलेज में अंतर करीब 4 किलोमीटर प्रति लीटर रहा। चुंकि ये एक हाइब्रिड कार है ऐसे में शहर में कम आरपीएम पर इसकी इलेक्ट्रिक मोटर काम करती है जिससे इसका माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ों के काफी करीब रहा। वहीं हाईवे पर ज्यादा स्पीड पर पहुंचने पर पेट्रोल इंजन काम करने लगता है जिससे माइलेज कम हो जाता है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा है जिसके रिजल्ट कुछ इस प्रकार हैः

यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है होंडा सिटी हाइब्रिड, जानिए यहां

माइलेज

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

23.58 किलोमीटर प्रति लीटर

22.75 किलोमीटर प्रति लीटर

24.5 किलोमीटर प्रति लीटर

Maruti Grand Vitara

अगर आप इस कार को सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर चलाते हैं तो न्यू ग्रैंड विटारा कार का माइलेज 23.5 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब रहता है। वहीं अगर आप हाईवे पर कार ड्राइव ज्यादा करते हैं तो फिर इसका माइलेज करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर तक घट जाएगा। इसी प्रकार सिटी में ज्यादा ड्राइव करने पर एक किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज बढ़ जाएगा। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर की है और हमारे टेस्ट के अनुसार इसे एक बार फुल करके 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया जा सकता है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर-तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आप भी इस कार को लेते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएगा कि आपकी मारुति कार ने कितना माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें : मारुति ग्रैंड विटारा प्राइस एनालिसिस : क्या ये होगी भारत की सबसे सस्ती ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी कार?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dom
Sep 26, 2022, 6:45:33 AM

I have a brezza petrol ZXI+ with the smart hybrid.. I get around 9-10 kmpl in city. On highway I get around 13-14 .

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience