Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 में महिंद्रा लॉन्च कर सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2023 05:26 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

2023 में महिंद्रा ने केवल एक ही नई एसयूवी एक्सयूवी400 ईवी को लॉन्च किया था। इस पूरे साल कंपनी ने अपना बाकी समय अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने में लगाया ताकी कंपनी की एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो एन जैसी पॉपुलर एसयूवी के पेंडिंग ऑर्डर्स को पूरा किया जा सके। 2024 में महिंद्रा की 5 नई एसयूवी कार उतारने की प्लानिंग है, जिनमें एक फेसलिफ्ट और इंग्लो प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली ईवी शामिल है। 2024 में महिंद्रा किन कारों को करेगी लॉन्च, इस बारे में जानिए आगे:

महिंद्रा थार 5-डोर

संभावित लॉन्च: 2024 के आखिर तक

संभावित कीमत: 5 लाख रुपये से शुरू

2024 में महिंद्रा थार 5 डोर एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिसके जरिए काफी डीटेल्स सामने आई है, जिनमें सनरूफ के साथ फिक्सड मैटल रूफ और एलईडी लाइटिंग सेटअप शामिल है। महिंद्रा थार के इस लंबे वर्जन में 3 डोर वर्जन वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे, जिनमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल है, मगर इन्हें अलग तरह से ट्यून किया जाएगा। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। महिंद्रा की इस एसयूवी में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

य​ह भी पढ़ें: भारत में 2024 में टाटा लॉन्च करेगी ये सात नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च: मार्च 2024

संभावित कीमत: 9 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा एक्सयूवी300 को काफी लंबे समय से अपडेट की दरकार है जो अब पूरा होने जा रहा है। इस अपडेटेड सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का फ्रंट लुक बिल्कुल नया नजर आएगा, जिसमें नए एलईडी डीआरएल और हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप नजर आएंगे जो कि इसके स्पाय शॉट्स में देखे जा चुके हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। यहां तक कि इसमें एडीएएस का फीचर भी दिया जा सकता है जो कि हुंडई वेन्यू और किया सोनेट में भी दिया गया है। महिंद्रा अपनी इस एसयूवी में वही पावरट्रेन ऑप्शंस दे सकती है जो इसके मौजूदा वर्जन में दिए गए हैं, जिनमें 1.2 लीटर मल्टी पॉइन्ट फ्यूल इंजेक्शन और 1.2 लीटर गैसोलीन डायरेक्ट इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी400 फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च: अप्रैल 2024

संभावित कीमत: 16 लाख रुपये

एक्सयूवी300 की ही तर्ज पर महिंद्रा एक्सयूवी400 को भी कंपनी फेसलिफ्ट अपडेट देगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल को अपडेट दिया जाएगा और साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और कुछ केबिन कंफर्ट फीचर्स दिए जाएंगे। एक्सयूवी400 के अपडेटेड मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जाएंगे, मगर इसकी रेंज पहले से ज्यादा हो सकती है।

य​ह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8

संभावित लॉन्च: दिसंबर 2024

संभावित कीमत: 35 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 भी 2024 में एक बड़ी कार लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। ये महिंद्रा एक्सयूवी700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसके प्री प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट को 2022 में शोकेस किया गया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के नए इंग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 60 केडब्ल्यूएच और 80 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस मिलेंगे और ये 175 किलोवॉट फास्ट चार्जर से चार्ज होगी। इसके बड़े बैटरी पैक की डब्ल्यूएलटीपी रेंज 450 किलोमीटर बताई गई है।

इसमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस मिलेंगे और इसके रियर व्हील ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट 285 पीएस और ऑल व्हील ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट 394 पीएस हो सकता है।

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

संभावित लॉन्च: जनवरी 2024

संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू

महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो के बड़े वर्जन बोलेरो नियो प्लस को भी अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये एक 9 सीटर एसयूवी कार होगी। पहले बोलेरो नियो प्लस टीयूवी300 प्लस नाम से आया करती थी। इस कार में 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के मुकाबले बोलेरो नियो प्लस एक अफोर्डेबल एसयूवी साबित होगी।

तो ये थी 2024 में महिंद्रा की ओर से लॉन्च की जाने वाली नई एसयूवी कारों की लिस्ट। इसके अलावा आने वाले कुछ सालों मेंं महिंद्रा अपने एक्सयूवी और बॉर्न ईवी ब्रांड के बैनर तले कुछ नई इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करेगी, जिनमें थार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल होगा। आपको महिंद्रा की इनमें से किस कार का है इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1629 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.1.61 - 2.44 करोड़*
Rs.10.99 - 15.49 लाख*
Rs.14.49 - 19.49 लाख*
Rs.60.97 - 65.97 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत