• English
  • Login / Register

सिट्रोएन ईसी3 की लॉन्च टाइमलाइन हुई कन्फर्म, मार्च 2023 तक भारत आएगी ये इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: जनवरी 13, 2023 07:34 pm । स्तुतिसिट्रोएन ईसी3

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

टियागो ईवी से बड़े बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।

Citroen C3

सिट्रोएन सी3 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर लंबे समय से काम चल रहा है। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार को भारत में मार्च 2023 तक लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह इसमें कौनसी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन देगी। अनुमान है कि इसमें 50 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जिसका पावर आउटपुट 136 पीएस और 260 एनएम हो सकता है। ईसी3 कार की ड्राइविंग रेंज 350 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के साथ स्मॉल बैटरी पैक का ऑप्शन भी दिया जा सकता है जिसकी रेंज 300 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।

Citroen C3 Cabin

इससे पहले सामने आई सिट्रोएन ईसी3 की फोटो के अनुसार इसके एक्सटीरियर पर ईवी-सेंट्रिक बदलावों जैसे क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल और चार्जिंग फ्लैप के अलावा कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं जिसके चलते यह रेगुलर सी3 की तरह ही नज़र आ सकती है। अनुमान है कि इसमें सिट्रोएन सी3 वाले ही सभी कम्फर्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं। ईसी3 कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर डिफॉगर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Citroen C3 Side

अनुमान है कि सिट्रोएन ईसी3 कार की प्राइस भारत में 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से होगा।

was this article helpful ?

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on सिट्रोएन ईसी3

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience