• English
  • Login / Register

स्कोडा जल्द बढ़ाएगी स्लाविया 1.5 टीएसआई वेरिएंट का प्रोडक्शन, वेटिंग पीरियड होगा कम

प्रकाशित: मई 10, 2022 04:50 pm । स्तुतिस्कोडा स्लाविया

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

skoda slavia

  • इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड दो महीने कम हो जाएगा। 

  • 1.5 टीएसआई वेरिएंट की स्लाविया की सेल्स में 30 परसेंट हिस्सेदारी है।   

  • इस सेडान कार में दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर और 1.5-टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं।  

  • स्लाविया में 10.1-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

  • भारत में स्कोडा स्लाविया की प्राइस 10.69 लाख रुपए से 17.79 लाख रुपए के बीच है। 

स्कोडा इंडिया के सेल्स एन्ड मार्केटिंग डायरेक्टर जैक होलिस ने कन्फर्म किया है कि कंपनी स्लाविया 1.5 वेरिएंट्स का प्रोडक्शन जल्द बढ़ाएगी जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। वर्तमान में इस कार पर चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है जो आने वाले समय में दो महीने कम हो जाएगा। 

skoda slavia review

1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट की स्लाविया की बुकिंग में 30 परसेंट हिस्सेदारी है। स्कोडा अपनी स्लाविया के 1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट का वेटिंग टाइम करीब 1.5 महीने तक का रखना चाहती थी, मगर डिमांड और सप्लाई की समस्या के चलते इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया। वहीं, कुशाक की सेल्स में 1.5-लीटर टीएसआई वेरिएंट की केवल 15 परसेंट हिस्सेदारी है। 

स्कोडा स्लाविया में 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। 1.5-लीटर टीएसआई इंजन के साथ स्लाविया सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल सेडान कार है। इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) भी दी गई है जो लोड अनुसार चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे ज्यादा माइलेज हासिल की जा सके। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। 

स्लाविया की फीचर लिस्ट में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें,  इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग,  रियर पार्किंग कैमरा, आइएसओफिक्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) भी दिए गए हैं।

skoda slavia review

भारत में स्कोडा स्लाविया की प्राइस 10.69 लाख रुपए से शुरू होकर 17.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़ और होंडा सिटी जैसी कारों से है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग फोक्सवैगन वर्ट्स से भी होगा।

यह भी पढ़ें : 2022 मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा स्लाविया

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience