• English
  • Login / Register

2022 मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: मई 10, 2022 02:22 pm | स्तुति | मर्सिडीज सी-क्लास

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

Sixth-gen Mercedes-Benz C-Class

  • इस गाड़ी का साइज़ और इसके व्हीलबेस का साइज़ पहले से बढ़ गया है।

  • मर्सिडीज़ बेंज की इस नई सेडान कार में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।  

  • ज्यादा माइलेज के लिए इसकी हर पावरट्रेन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।  

  • 2022 मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास में 11.9-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2022 मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने भारत में इस गाड़ी का सीरीज़ प्रोडक्शन अप्रैल में शुरू किया था, वहीं इस सेडान के भारतीय वर्जन से मई की शुरुआत में पर्दा उठाया था। यह गाड़ी तीन वेरिएंट सी200, सी220डी और सी300डी में पेश की गई है। 

यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ कीमतें :-

वेरिएंट 

कीमत 

सी200

55 लाख रुपये 

सी220डी

56 लाख रुपये 

सी300डी

61 लाख रुपये 

Sixth-gen Mercedes-Benz C-Class

इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, ट्रेडिशनल मर्सिडीज़ बेंज ग्रिल और टू-पीस एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। इसके एक्सटीरियर पर अब स्मूद और क्लीन कर्व और क्रीज़ लाइंस मिलती हैं। राइडिंग के लिए इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। 

नई जनरेशन की सी-क्लास का साइज़ पुराने मॉडल के मुकाबले बढ़ गया है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस क्रमशः 65 मिलीमीटर, 10 मिलीमीटर और 25 मिलीमीटर बढ़ गया है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी पहले से 7 मिलीमीटर ज्यादा हो गया है। 

Sixth-gen Mercedes-Benz C-Class cabin

मर्सिडीज़ बेंज की इस नई सेडान कार के केबिन में एस-क्लास वाली कई समानताएं देखने को मिलती हैं। इसके सेंटर कंसोल की स्टाइल एस-क्लास मॉडल जैसी ही है। इस कार में भी सिएना ब्राउन अपहोल्स्ट्री ही दी गई है, साथ ही इसमें लेटेस्ट एमबीयूएक्स सॉफ्टवेयर से लैस 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जिसे वर्टिकल पोज़िशन किया गया है। इसमें दी गई हाइपरस्क्रीन इस प्रीमियम सेडान में मिलने वाला एक्सक्लूसिव फीचर है।

इस 5 सीटर कार की फीचर लिस्ट में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, बड़ा सनरूफ और बरमेस्टर साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बेसिक एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स भी दिए गए हैं। 

नई मर्सिडीज़ सी-क्लास में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। यहां देखें इसमें मिलने वाले वेरिएंट वाइज़ पावरट्रेन ऑप्शंस :- 

 

सी200

सी220डी

सी300डी

इंजन 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2-लीटर डीजल 

2-लीटर डीजल 

पावर 

204 पीएस 

200 पीएस 

265 पीएस 

टॉर्क 

300 एनएम 

440  एनएम 

550  एनएम 

माइल्ड-हाइब्रिड बूस्ट 

20 पीएस और 200 एनएम तक  

20 पीएस और 200 एनएम तक  

20 पीएस और 200 एनएम तक  

ट्रांसमिशन 

9-स्पीड एटी 

9-स्पीड एटी 

9-स्पीड एटी 

एआरएआई माइलेज 

16.9 किलोमीटर/लीटर 

23 किलोमीटर/लीटर 

20.37 किलोमीटर/लीटर 

Sixth-gen Mercedes-Benz C-Class rear

सेगमेंट में नई मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास का मुकाबला ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और वोल्वो एस60 से है।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स का नया टीजर हुआ जारी, वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर से होगी लैस

was this article helpful ?

मर्सिडीज सी-क्लास पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience