टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स का नया टीजर हुआ जारी, वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर से होगी लैस
प्रकाशित: मई 10, 2022 01:21 pm । सोनू । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- नए टीजर में वायरलेस फोन चार्जर को दिखाया गया है।
- इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड फंक्शन और एडजस्टेबल रिजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल स्टैंडर्ड मॉडल वाले मिलेंगे।
- इसमें 40केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
- इसमें पावरफुल 136पीएस इलेक्ट्रिक मोटर (+7पीएस) मिलेगी।
- इसकी प्राइस 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मैक्स का नया टीजर जारी हुआ है। इस बार कंपनी ने इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर दिया जाना कंफर्म किया है। यह नेक्सन इलेक्ट्रिक का लॉन्ग रेंज वर्जन है जिसे 11 मई को लॉन्च किया जाएगा।
नेक्सन ईवी मैक्स में सेंटर आर्मरेस्ट के पास वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फीचर आईसीई पावर्ड नेक्सन में नहीं मिलता है। टाटा मोटर पहले भी कई टीजर में नेक्सन ईवी मैक्स के काफी फीचर का खुलासा कर चुकी है।
नेक्सन ईवी मैक्स में डेडिकेटेड पार्क मोड के साथ इल्लुमिनेटेड गियर सिलेक्टर डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड फंक्शन, एडजस्टेबल रिजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल और ड्राइव मोड (स्पोर्ट्स व ईको) दिए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलने जारी रह सकते हैं।
सबसे बड़ा अपडेट इसके बैटरी पैक में होगा। इसमें बड़ा बैटरी पैक (शायद 40केडब्ल्यूएच) दिया जा सकता है जिसकी रियल वर्ल्ड रेंज करीब 300 किलोमीटर हो सकती है। इसके अलावा इसमें ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी जो 136 पीएस (+7पीएस) की पावर देगी।
नेक्सन ईवी मैक्स इसका नया टॉप मॉडल होगा जिसे एक्सजेड प्लस एलयूएक्स के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। इसकी प्राइस करीब 18 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वर्तमान में नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमत 14.79 लाख से 17.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस