• English
  • Login / Register

लैम्बॉर्गिनी बायोपिक का ऑफिशियल ट्रेलर जारी

संशोधित: नवंबर 04, 2022 07:06 pm | सोनू

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

इस मूवी में सुपरकार कंपनी लैम्बॉर्गिनी की मूल कहानी को दिखाया गया है।

  • मूवी में पता चलेगा कि कैसे फारुशियो लैम्बॉर्गिनी ने अपनी खुद की परफॉर्मेंस कार कंपनी शुरू की।
  • लैम्बॉर्गिनी का रोल इटालियन-अमेरिकन एक्टर फ्रैंक ग्रिलो ने निभाया है।
  • इसके कलाकारों में ऑस्कर विजेता मिरा सोर्विनो ने फारुशियो की पत्नी और गेब्रियल बर्न ने एंजो फेरारी का रोल प्ले किया है।
  • विदेशों में ये मूवी 18 नवंबर को रिलीज होगी जबकि भारत के थिएटर में बाद में लग सकती है।

ऑटोमोटिक सेक्टर के इतिहास में कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जिन्होंने ना केवल इस इंडस्ट्री को प्रभावित किया बल्कि एक अलग छाप भी छोड़ी है। कुछ ऐसी ही कहानी सुपरकार कंपनी लैंबॉर्गिनी की शुरुआत करने वाले फारुशियो लैंबॉर्गिनी की भी है। अब इनकी एक बायोपिक मूवी बनी है जिसे ‘लैंबॉर्गिनीः द मैन बिहाइंड द लेजेंड’ नाम दिया गया है।

इस मूवी पर काफी समय से काम चल रहा था और अब 18 नवंबर इसको ग्लोबल प्रीमियर होगा। हाल ही में इसका पहला ऑफिशियल टीजर जारी हुआ है। इस फिल्म में इटालियन-अमेरिकन एक्टर फ्रैंक ग्रिलो ने फारुशियो लेम्बोर्गिनी और गेब्रियल बर्न ने एंजो फेरारी की भूमिका निभाई है, जबकि ऑस्कर विजेता मिरा सोर्विनो ने फारुशियो की पत्नी का रोल प्ले किया है। मूवी में लैंबॉर्गिनी द्वारा डिजाइन की कुछ ओरिजनल कारों को भी दिखाया गया है और कई शॉट काउंटेक स्पोर्ट्स कार के हैं।

यह भी पढ़ें : लैंबॉर्गिनी काउंटेक के 50 साल हुए पूरे,कंपनी ने पेश किया एक ज्यादा मॉर्डन स्पेशल एडिशन

Lamborghini movie trailer 2022

लैंबॉर्गिनी को एक ब्रांड के रूप में करीब 60 साल हो गए हैं। परफॉर्मेंस कारों में यह अभी भी आईकॉनिक नाम है और शोर-शराबे वाले इंजन व इसकी स्टाइलिश डिजाइन वाली कार सभी का ध्यान खींचने में सक्षम है। इस मूवी में ये बताया गया है कि यह ब्रांड कैसे आया और फेरारी के खिलाफ जाने के इसके फाउंडर के स्ट्रगल को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें : 2024 तक अपने पूरे मॉडल लाइनअप का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देगी लैंबॉर्गिनी

भारत में इस मूवी को कब तक रिलीज किया जाएगा इसकी डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हम इतना कॉन्फिडेंट हैं कि इस फिल्म को देखने में वाकई मजा आने वाला है। हम उम्मीद करते हैं कि यह भारत में फेरारी बायोपिक से पहले आ सकती है, फेरारी की बायोपिक मूवी भी निकट भविष्य में रिलीज होनी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience