• English
  • Login / Register

मेड-इन-इंडिया मारुति जिम्नी इन देशों में है ज्यादा महंगी, जानिए क्या है इसकी वजह

संशोधित: फरवरी 20, 2024 06:59 pm | स्तुति | मारुति जिम्नी

  • 482 Views
  • Write a कमेंट

5-door Suzuki Jimny

मारुति जिम्नी 5-डोर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान पर्दा उठा था। शोकेस होने के कुछ दिनों बाद ही इस एसयूवी कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया था। मारुति सुजुकी की इस ऑफ रोडिंग कार को इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है, जहां यह गाड़ी अलग-अलग प्राइस पर उपलब्ध है। इन सभी देशों में जिम्नी कितनी ज्यादा महंगी है और क्या ज्यादा प्राइस पर इसमें कोई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:

सबसे पहले नजर डालते हैं मारुति जिम्नी 5-डोर भारतीय मॉडल की वेरिएंट वाइज कीमत पर: 

वेरिएंट 

एक्स-शोरूम प्राइस 

जेटा एमटी 

12.74 लाख रुपये 

अल्फा एमटी 

13.69 लाख रुपये 

जेटा एटी 

13.84 लाख रुपये 

अल्फा एटी 

14.79 लाख रुपये 

*ड्यूल टोन वेरिएंट्स की कीमत 16,000 रुपये ज्यादा 

सुजुकी जिम्नी एक्सएल (ऑस्ट्रेलिया)

Suzuki Jimny XL

एक्स-शोरूम प्राइस 

भारतीय करेंसी के मुताबिक कीमत 

एयूडी 34,990 - एयूडी 36,490

18.96 लाख रुपये से 19.78 लाख रुपये

मारुति जिम्नी 5-डोर मॉडल को ऑस्ट्रेलिया में ‘सुजुकी जिम्नी एक्सएल’ नाम से बेचा जाता है। ऑस्ट्रेलियन मार्केट में यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारतीय मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 5 लाख रुपये ज्यादा है। जिम्नी 5-डोर ऑस्ट्रेलियन वर्जन में कई सारे नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई एडीएएस फीचर भी मिलते हैं।

सुजुकी जिम्नी 5-डोर (साउथ अफ्रीका)

Suzuki Jimny 5-door in South Africa

एक्स-शोरूम प्राइस 

भारतीय करेंसी के मुताबिक कीमत

रैंड 4,29,990 - रैंड 4,79,990

18.78 लाख रुपये से 20.97 लाख रुपये

मारुति जिम्नी 5-डोर साउथ अफ्रीकन वर्जन की शुरूआती कीमत ऑस्ट्रेलियन मॉडल के लगभग बराबर है। साउथ अफ्रीकन मार्केट में 5-डोर जिम्नी दो वेरिएंट जीएल और जीएलएक्स में उपलब्ध है, जबकि भारतीय बाजार में यह एसयूवी कार दो वेरिएंट जेटा और अल्फा में उपलब्ध है।

जिम्नी 5-डोर साउथ अफ्रीकन मॉडल में भारतीय वर्जन के मुकाबले कोई अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं और इसके बेस वेरिएंट में छह एयरबैग का भी अभाव है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में जंगल सफारी के दौरान मारुति जिम्नी बिना रूफ के आई नजर

सुजुकी जिम्नी 5-डोर (इंडोनेशिया)

Suzuki Jimny 5-door in Indonesia

एक्स-शोरूम प्राइस 

भारतीय करेंसी के मुताबिक कीमत 

आरपी 46,20,00,000 - आरपी 47,86,00,000

24.48 लाख रुपये से 25.36 लाख रुपये

इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध 5-डोर जिम्नी सबसे लेटेस्ट मॉडल है। ऑस्ट्रेलियन वर्जन की तरह ही जिम्नी 5-डोर इंडोनेशियन मॉडल भी सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट भी भारतीय वर्जन जैसी ही है, लेकिन इसमें कई अतिरिक्त कलर ऑप्शंस दिए गए हैं जो भारतीय मॉडल में नहीं मिलते हैं।

क्यों हैं ज्यादा कीमतें?

इन सभी मार्केट में जिम्नी 5-डोर मॉडल में भारतीय वर्जन वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं और इनकी फीचर लिस्ट भी भारतीय मॉडल से मिलती जुलती है, लेकिन इनकी प्राइस में काफी अंतर है। कीमत में यह अंतर इन देशों में लगने वाले इम्पोर्ट टैक्स के कारण है, क्योंकि 5-डोर जिम्नी को भारत से एक्सपोर्ट किया जाता है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी vs महिंद्रा थार: कौनसी ऑफ रोडर है रोजाना के इस्तेमाल के हिसाब से बेहतर, जानिए यहां

जिम्नी 5-डोर प्राइस

Maruti Jimny

भारत 

ऑस्ट्रेलिया*

साउथ अफ्रीका*

इंडोनेशिया*

12.74 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये

18.96 लाख रुपये से 19.76 लाख रुपये

18.78 लाख रुपये से 20.97 लाख रुपये

24.48 लाख रुपये से 25.36 लाख रुपये

*भारतीय करेंसी के अनुसार

इम्पोर्ट टैक्स के कारण ग्राहकों को इन देशों में 5-डोर जिम्नी के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, कुछ देशों के लिए ये इम्पोर्ट टैक्स अभी भी भारतीय बाज़ार की तुलना में कम है, वहीं भारत में इम्पोर्टेड कारों के लिए 100 प्रतिशत आयात शुल्क का भुगतान करना पड़ता है जिससे कारों की कीमतें दोगुनी हो जाती है।

वर्तमान में 5-डोर मारुति जिम्नी को तीन देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है, अब मारुति इस एसयूवी को अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट कर सकती है। भारत में मारुति जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी 3-डोर सब-4 मीटर ऑफ-रोड एसयूवी कारों से है।

यह भी देखेंः मारुति सुजुकी जिम्नी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience