एंट्री लेवल एमजी ईवी होगी अपकमिंग जी20 समिट की ऑफिशियल कार, जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2022 06:19 pm । सोनू । एमजी कॉमेट ईवी
- 968 Views
- Write a कमेंट
इंडोनेशिया में जी20 समिट में इस टू-डोर इलेक्ट्रिक कार का उपयोग डेलिगेट्स को लाने और ले जाने में किया जाएगा।
- वूलिंग एयर ईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, यहां इसे एमजी ब्रांडिंग के साथ पेश जा सकता है।
- यह टू-डोर इलेक्ट्रिक कार तीन मीटर से भी कम लंबी है लेकिन इसमें चार वयस्क लोगों के बैठने जितना स्पेस मिलता है।
- एयर ईवी की 300 यूनिट जी20 समिट के लिए दी गई है।
- इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है जिनकी रेंज क्रमशः 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है।
- इसके डैशबोर्ड पर दो डिस्प्ले इंटीग्रेट की गई है।
- भारत में इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी प्राइस करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
वूलिंग एयर ईवी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसका इस्तेमाल शहरों में भारी ट्रैफिक के बीच आसानी से नेविगेट करने के लिए किया जा सकता है। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे यहां लॉन्च किया जा सकता है। अब वूलिंग ने इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले जी20 समिट इवेंट के लिए इस ईवी की 300 यूनिट दी है। यह इस इवेंट की ऑफिशियल कार होगी जिसका उपयोग डेलिगेट्स को लाने और ले जाने में किया जाएगा।
एयर ईवी को भारत में एमजी अपनी ब्रांडिंग के साथ उतार सकती है, क्योंकि वूलिंग मोटर्स और एमजी दोनों ही एसएआईसी के स्वामित्व वाली कंपनियां हैं। एयर ईवी एक टू-डोर इलेक्ट्रिक कार है जिसमें चार वयस्क पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसका केबिन काफी मॉडर्न है और इसके डैशबोर्ड पर दो डिस्प्ले इंटीग्रेट की गई है। इसके इंडोनेशियन मॉडल में रियर व्यू कैमरा, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी लंबाई तीन मीटर से कम है और इस मामले में ये मारुति ऑल्टो से करीब आधा मीटर छोटी है।
इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में दो लिथियम आयन बैटरी पैकः 17.3केडब्ल्यूएच और 26.7केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है। दोनों वर्जन में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 41पीएस की पावर जनरेट करती है और रियर व्हील पर पावर सप्लाई करती है। इसके छोटे बैटरी पैक वेरिएंट की फुल चार्ज में रेंज 200 किलोमीटर तक है जबकि बड़े बैटरी मॉडल की रेंज 300 किलोमीटर है।
जी20 समिट में उपयोग होने वाली 300 यूनिट में से 216 यूनिट इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स की है। ये सभी कारें कई तरह के कलर में होगी। इनका उपयोग इस इवेंट में भाग लेने वाले सभी देशों और दुनियाभर के ओर्गेनाइजेशन के डेलिगेट्स को लाने और ले जाने के लिए किया जाएगा।
एमजी ने एयर ईवी को भारत में लॉन्च करने की अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंपनी ने 2023 में एक एंट्री लेवल ईवी उतारने का प्लान बनाया है जिसकी रेंज 10 लाख से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। इसे टाटा टियागो ईवी की तरह अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में पेश किया जाएगा लेकिन इसमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी मिलेगी।