टेस्ला ने कैंसल किया 800 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली मॉडल एस प्लेड+ को तैयार करने का प्लान
प्रकाशित: जून 07, 2021 05:12 pm । भानु । टेस्ला मॉडल एस
- 1299 व्यूज़
- Write a कमेंट
टेस्ला कंपनी के सीईओ इलोन मस्क ने एक ट्वीट कर कहा कि कंपनी ने लॉन्ग रेंज वाली टेस्ला मॉडल एस प्लेड+ तैयार करने का प्लान कैंसल कर दिया है। 10 जून को ही इस कार को शोकेस किया जाना था मगर उससे पहले ही कंपनी ने अब इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। मस्क ने कहा है कि इस कार का प्लेड वेरिएंट ही इतना अच्छा परफॉर्म कर रहा है कि अब प्लेड+ तैयार करने की जरूरत ही नहीं है।
बता दें कि टेस्ला मॉडल एस प्लेड को 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में 1.99 सेकंड्स का समय लगता है। वहीं ये रिमेक निवेरा के बाद ये कार दुनिया की दूसरी ऐसी कार है जिसकी एक्सलरेशन परफॉर्मेंस इतनी फास्ट है। इसके अलावा मॉडल एस की बैट्री रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है।
बता दें कि इस साल की शुरूआत में ही टेस्ला ने भारत में बेंगलुरू स्थित आॅफिस खोला है। कंपनी यहां मॉडल एस को भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है।
टेस्ला की ओर से सबसे पहले यहां छोटी सेडान मॉडल 3 को लॉन्च किया जा सकता है जिसे यहां पूरी तरह इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। इस सेडान की शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये हो सकती है। इंपोर्ट ड्यूटी और कुछ अन्य टैक्स मिलाकर भारत में इस कार की प्राइस 50 से 60 लाख रुपये के बीच पड़़ सकती है।
यह भी पढ़ें:टेस्ला रोडस्टर को लेकर इलोन मस्क का दावा,1.1 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की पकड़ सकती है स्पीड!
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful